-जि़ला मानसा का दो अवार्डों से सम्मान
-ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री द्वारा अवार्ड मिलने पर खुशी व्यक्त
चंडीगढ़: पंजाब के ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग द्वारा सूचना और तकनीक (आई.टी.) के योग्य और सभ्य प्रयोग करने के लिए स्कोच ग्रुप की तरफ से सिल्वर अवार्ड दिया गया है। यह अवार्ड ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग को लोकप्रिय पहलकदमियों के कारण मिला है।
राज्य के ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री स. तृप्त राजिन्दर सिंह बाजवा ने खुशी प्रकट करते हुए कहा कि विभाग को आधुनिक समय का साथी बनाना अति आवश्यक है और आज के ज़माने में तकनीक मूलभूत स्थान पर पहुँच चुकी है।
विभाग की नोडल अधिकारी डा. रोज़ी वैद्य ने बताया कि विभाग को कुल 6 अवार्ड आई.टी के द्वारा प्रशासन को और अधिक कुशलता प्रदान करने के लिए मिले हैं। यह अवार्ड ई-कोर्ट, शामलात पोर्टल और महात्मा गांधी सर्व विकास स्कीम आदि के सभ्यक कार्यों के बदले प्राप्त हुए हैं। वर्णनयोग्य है कि विभाग की तरफ से यह अवार्ड डा. रोज़ी वैद्य ने नई दिल्ली में हुए एक प्रभावशाली समागम के दौरान प्राप्त किये।
वर्णनयोग्य है कि नई दिल्ली में हुए इस समागम के दौरान स्कोच ग्रुप की तरफ से जि़ला मानसा को दो अवार्डों से सम्मानित किया गया है। यह अवार्ड गाँव खोखर कलां में बनाए गए पार्क और प्रधानमंत्री आवास योजना और महात्मा गांधी सर्व विकास स्कीम के अंतर्गत किये गये कार्यों के लिए प्राप्त हुए हैं।
जि़क्रयोग्य है कि स्कोच ग्रुप द्वारा समूचे देश में से अलग-अलग श्रेणियों के विभिन्न प्रोजेक्टों के लिए आवेदन मांगे जाते हैं और जो प्रोजैक्ट विलक्ष्ण पाए जाते हैं उनको प्रस्तुति देने के लिए बुलाया जाता है और फिर सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद माहिरों की तरफ से अवार्ड देने वाले प्रोजैक्टों का चयन किया जाता है। बीते वर्ष भी स्कोच ग्रुप की तरफ से जि़ला मानसा को सोकपिट और मॉडल आंगनवाड़ी महात्मा गांधी सर्व विकास स्कीम के अंतर्गत सम्मानित किया जा चुका है। खोखर कलाँ में बनाया गया पार्क न केवल सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना है बल्कि एक अच्छी आय स्रोत के तौर पर भी उभरा है। यह सरकार की दूरदर्शी, सकारात्मक कोशिशों के फलस्वरूप संभव हो सका है।
इसी तरह जि़ला मानसा के गाँव खोखर कलां की 10 एकड़ पंचायती ज़मीन में एक पशुओं के लिए छप्पड़ (कैटल पौंड) बनाया गया। इससे बाढ़ के पानी के कारण सीमांत और छोटे किसानों की फ़सल की बर्बादी और आर्थिक नुक्सान पर रोक लगना शुरू हुआ है। इस कैटल पौंड के आस-पास की ज़मीन में एक नए किस्म का सुंदर पार्क बनाया गया है जो आज हर एक के मन को भाता है। इसके साथ ही यहां एक ओपन ऐयर थियेटर भी बनाया गया है। जि़क्रयोग्य है कि बारिश और बाढ़ के पानी से किसानों की फसलों के नुक्सान को रोकने के लिए यह एक अच्छी शुरुआत है। इस पार्क में न केवल स्कूल, कालेजों के बच्चे पिकनिक के लिए आते हैं बल्कि लोग प्री-वैडिंग के लिए शूटिंग करने के लिए भी इस स्थान को चुन रहे हैं।