पंजाब की जैसमीन ने नेशनल जूनियर चैंपियनशिप में बनाया नया नेशनल रिकार्ड

-कर्नाटक की शैली सिंह का लांग जंप में नया नेशनल रिकार्ड
-रांची में चार दिवसीय 34वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप शुरु
रांची में शुरु हुई चार दिवसीय 34वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के पहले दिन ही पंजाब की जैसमीन कौर ने शॉट पुट में और कर्नाटक की शैली सिंह ने लांग जंप में नया नेशनल रिकार्ड स्थापित किया। गौर हो 34वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप रांची के बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में चल रही हैं।
पंजाब का प्रतिनिधित्व करते हुए जैसमीन कौर ने अंडर-16 आयु वर्ग के शॉट पुट मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए 14.27 मीटर की दूरी तय करते हुए नया नेशनल रिकार्ड स्थापित किया। जबकि पिछला रिकार्ड 14.21 मीटर का कोयंबटूर में दो साल पहले परमजोत कौर ने बनाया था। शॉट पुट में हरियाणा की अंजली ने 14.22 मीटर की दूरी तय कर रजत और तमिलनाडू की एम शर्मिला ने 13.82 मीटर की दूरी तय कर कांस्य पदक हासिल किया।


वहीं दूसरी तरफ कर्नाटक की शैली सिंह नें लांग जंप में 5.94 मीटर की दूरी तय कर नया नेशनल रिकार्ड स्थापित करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया। लांग जंप में तमिलनाड़ू की कव्या एम ने 5.38 मीटर की दूरी तय कर रजत और हरियाणा की ज्योति ने 5.30 मीटर की दूरी तय कर कांस्य पदक हासिल किया।
अंडर-18 आयु वर्ग के जेवलिन थ्रो मुकाबले में यशवीर सिंह ने 75.63 मीटर की दूरी तय कर स्वर्ण पदक हासिल किया। जबकि राहित यादव ने 75.14 मीटर की दूरी तय कर रजत और नंद किशोर सिंह ने 72.30 मीटर की दूरी तय कर कांस्य पदक हासिल किया।

LEAVE A REPLY