चंडीगढ़/लखनऊ, 13 मार्च:
उत्तर प्रदेश में सहकारी क्षेत्र की संस्थाओं के उच्च स्तरीय कम्प्यूट्रीकरण का अध्ययन करने और इसको पंजाब में अपनाने की कोशिश में सहकारिता मंत्री स. सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने लखनऊ में यू.पी. कोऑपरेटिव बैंक के मुख्य कार्यालय का दौरा किया।
महाशिवरात्रि महाकाल आरती उज्जैन || Mahashivratri ||
इस मौके पर उनके साथ रजिस्ट्रार, सहकारी सभाएं, विकास गर्ग, पंजाब राज्य सहकारी बैंक के एमडी हरगुनजीत कौर और एएमडी जगदीश सिंह सिद्धू और जी.एम. (इबी) पंजाब सर्कल सुरेश चंद्र बादल के नेतृत्व में बी.एस.एन.एल. की एक टीम भी मौजूद थी और उनको यू.पी. सरकार द्वारा सहकारी क्षेत्र की चोटी की सोसाइटियों और प्राथमिक कृषि कजऱ् सभाएं (पीएसीएस) के कम्प्यूट्रीकरण के बारे में पेशकारी दी गई।
पेशकारी के दौरान कोऑपरेटिव्ज़ के लिए युनीफाईड सी.बी.एस. उत्पाद जिसको यू.पी.सी.बी. में आंशिक तौर पर लागू किया गया, को प्रभावशाली ढंग से पेश किया गया। बी.एस.एन.एल. ने युनीफाईड कम्यूनीकेशन प्लेटफॉर्म की पेशकश की, जिसमें डी.सी./ डी.आर./एम.पी.एल.एस शामिल हैं।
अच्छी सेहत, क्या और कैसे खाएं ? || Dr. Khadar Vali ||
सहकारिता मंत्री ने बाराबंकी में जि़ला सहकारी बैंक लिमटेड के साथ-साथ जयोली सहकारी सोसाइटी का दौरा भी किया और कहा कि उनके इस दौरे का उद्देश्य उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सहकारी क्षेत्र को आधुनिक बनाने के लिए लागू किए जा रहे उत्तम अभ्यासों को पंजाब में अपनाना है।
-NAV GILL