चण्डीगढ़, 6 नवम्बर:
राज्य सरकार की तरफ से कृषि सैक्टर में किये गए उपरालों संबंधी किसानों को ख़ास तौर पर सोशल मीडिया के द्वारा जागरूक करने के लिए पंजाब एग्री एक्सपोर्ट कोरपरोशन (पैगरैकसको) ने ‘फाइव रिवरज़’ के नाम के तहत अपना यू ट्यूब चैनल लांच कर दिया है।
माइग्रेन से तुरंत राहत पाने का अचूक उपाय, पल भर में मिलेगा आराम || Dr. Naveen Kumar |
इस साप्ताहिक शो का पहला प्रोग्राम 7 नवंबर, 2020 को शाम 5.30 बजे दूरदर्शन केंद्र जालंधर से प्रसारित होगा।
यह जानकारी देते हुये पंजाब एग्रो इंडस्ट्रीज कोरपरोशन के एम.डी. मनजीत सिंह बराड़ ने बताया कि पहले प्रोग्राम में पंजाब में गेहूँ के बीजों की वितरण में पनसीड की भूमिका पर चर्चा की जायेगी, जिसमें पंजाब कृषि यूनिवर्सिटी से माहिर डा. हरी राम और पनसीड के जनरल मैनेजर जगतार सिंह मल्ली किसानों से रूबरू करेंगे। प्रसिद्ध अदाकार और पूर्व ए.एम.डी मार्कफैड बाल मुकन्द शर्मा इस शो के निर्देशक और मेज़बान होंगे।
घर पर ही B. P. ठीक करना हुआ अब आसान || Acharya Mehul Shastri || B.P. ||
उन्होंने आगे बताया कि राज्य सरकार की फूड प्रोसेसिंग की गतिविधियों समेत पंजाब एग्रो, पैगरैकसको, पंजाब एग्रो जूस लिमटिड और पनसीड की तरफ से चलाई जा रही सरगर्मियों की वीडिओज़ भी दिखाई जाएंगी।
उन्होंने आगे बताया कि प्रत्येक सप्ताह शनिवार 5.30 बजे यह प्रोग्राम दूरदर्शन जालंधर से प्रसारित हुआ करेगा।
एम.डी. ने यह भी बताया कि चेयरमैन पैगरैसको रवीन्द्र पाल सिंह की अध्यक्षता अधीन हुई मीटिंग के दौरान यह फ़ैसला लिया गया था कि दूरदर्शन और रेडियो के साथ तालमेल करके किसानों तक अदारे की पहुँच बढ़ाई जाये जिसके अंतर्गत यू. ट्यूब चैनल की शुरुआत की गई है।
-NAV GILL