नैशनल टेलेंट खोज परीक्षा में हिस्सा लेने वाले विद्यार्थियों के लिए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा विशेष लैक्चरों का प्रबंध

चंडीगढ़, 17 नवम्बर:
पंजाब के शिक्षा मंत्री श्री विजय इंदर सिंगला के निर्देश के आधार पर स्कूल शिक्षा विभाग ने नेशनल टेलेंट खोज परीक्षा (एन.टी.एस.ई., स्टेज -1) में हिस्सा लेने वाले विद्यार्थियों के लिए विशेष लैक्चरों का प्रबंध किया गया है।
इसकी जानकारी देते हुए स्कूल शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि एन.टी.एस.ई. में बैठने वाले विद्यार्थियों के लिए विभाग की तरफ से प्रेरनादायक लैक्चरों का प्रोग्राम बनाया है।
यह ऑनलाईन लैक्चर 23 नवंबर से 28 नवंबर तक रोज़मर्रा बाद दोपहर 12.30 से 1.30 तक हुआ करेंगे। यह लैक्चर /वैबनार यूट्यूब चैनल पर पर होगा। यह लैक्चर डा. गुलशन शर्मा से तरफ से दिए जाएंगे जोकि कॉर्पोरेट ट्रेनर हैं। इस इम्तिहान के लिए अब तक सरकारी स्कूलों के दसवीं में पढ़ते 32000 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है।
प्रवक्ता के अनुसार एन.टी.एस.ई. परीक्षा में भाग लेने वाले विद्यार्थियों और उनको कोचिंग दे रहे अध्यापकों को इन लैक्चरों के मौके पर लाजि़मी तौर पर उपस्थित होने को यकीनी बनाने के लिए कहा गया है।
-NAV GILL

LEAVE A REPLY