नेत्रहीन भी हासिल कर सकेंगे सरकारी वेबसाइट की गतिविधियां

-डिवीजनल कमिश्नर ने जारी की फतेहगढ़ साहिब की वेबसाइट
पटियाला डिवीज़न के कमिश्नर दीपइंद्र सिंह ने फतेहगढ़ साहिब स्थित जिला प्रशासनिक कांप्लेक्स में जिले की नयी वेबसाईट http://fatehgarhsahib.nic.in को जारी किया। पंजाबी भाषा में बनाई गई इस वेबसाइट की ब्रेल भाषा में समूची जानकारी मिल सकेगी। गौर हो जनमानस इस वेबसाईट के बारे घर बैठे ही समूची जानकारी हासिल की जा सकेगी।
डिप्टी कमिश्नर शिव दुलार सिंह ढिल्लों ने बताया कि इस वेबसाइट पर मुक्कमल जानकारी पंजाबी भाषा में दर्ज की गई है। नेत्रहीन लोग ब्रेल यंत्र लगा कर इस वेबसाइट के बारे पूरी जानकारी हासिल कर सकेंगे। इस वैबसाईट पर जिले के इतिहास, सरकार की ओर से जारी होने वाली समूची नोटिफिकेशन, जिला प्रशासन की गतिविधियों, नयी भर्ती, टैंडर, मतदान , आरटीआई एक्ट, आन लाईन सेवाओं, महत्वपूर्ण मोबाइल नंबर और सरकार की अलग-अलग वेबसाइटों के लिंक, फोटो गैलरी और ज़मीन के कलेक्टर रेटों की जानकारी हासिल की जा सकेगी। यह वेबसाइट भारत सरकार की वेबसाईटों के लिए जारी दिशा-निर्देशानुसार तैयार की गई है। जिला सूचना अफ़सर एस.के. बांगा ने बताया कि इस वेबसाईट पर पंजाबी यूनिकोड भाषा का प्रयोग किया गया। इस वेबसाईट को निरंतर अपडेट किया जाता रहेगा। ताकि जनमानस को समय-समय पर सभी सूचनाएं उपलब्ध हो सकें। वेबसाइट को जारी करने के मौके पर एसएसपी अलका मीना, एडीसी जसप्रीत सिंह, एस.पी. (डी) हरपाल सिंह, ए.एस.पी. डा. रवजोत ग्रेवाल खास तौर से मौजूद रही।

LEAVE A REPLY