एसएएस नगर 20 अक्तूबर:
श्री अकाल तख़्त सहब के पाँचवे जत्थेदार, शिरोमणी पंथ अकाली बुड्ढा दल के चौथे प्रमुख, सुलतान – उल -कौम, नवाब जस्सा सिंह आहलूवालिया की 237वीं बरसी नवाब जस्सा सिंह आहलूवालिया चैरिटेबल ट्रस्ट (रजि.) की तरफ से गुर आसरा ट्रस्ट मोहाली में मनायी गई। इस मौके श्री सुखमनी साहब जी के पाठ करवाए गए और नवाब जस्सा सिंह आहलूवालिया को श्रद्धा के फूल भेंट किये गए। इस मौके ट्रस्टी मैंबर अमरजीत सिंह वालों ने नवाब जस्सा सिंह आहलूवालीया के जीवन बारे विस्तृत जानकारी दी।
इस मौके ट्रस्ट के चेयरमैन चरनजीत सिंह वालिया ने कहा कि इतने बड़े जरनैल, जिन को गुरू का लाल, सुलतान -उल – कौम (कौम का बादशाह), बंदी छोड़, नवाब, जत्थेदार बूढ़ा दल खालसा आदि पदवी के साथ नवाजा गया हो, फिर भी पंजाब सरकार और एसजीपीसी उन को क्यों भुला रही है? उन्होंने कहा कि नवाब जस्सा सिंह आहलूवालिया का जन्म दिवस और बरसी सरकारी तौर पर मनाए जाएँ साथ साथ उन की यादगार स्थापित करन की भी बेहद ज़रूरत है|
उन्होने कहा कि इसके साथ नवाब जस्सा सिंह आहलूवालिया ने अहमद शाह अब्दाली की तरफ से ढह ढेरी किये गए श्री हरिमन्दर साहब जी की फिर उसारी करवाई और इसके नज़दीक एक किला आहलूवालीया बनाया परन्तु आज इस किले के पूरे क्षेत्र पर लोगों ने नाजायज कब्ज़े किये हुए हैं| उन्होंने कहा कि सरकार यह कब्ज़े छुड़वा कर यहाँ पर ही उन की यादगार स्थापित करे। उन्होंने यह भी माँग की कि दरबार साहब के बाहर नवाब जस्सा सिंह आहलूवालिया का बुत लगाया जाये और घी मंडी अमृतसर में उन के नाम का गेट बनाया जाए।
इस मौके नवाब जस्सा सिंह आहलूवालीया चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से गुर आसरा ट्रस्ट की बच्चियों की वित्तीय तौर पर मदद की गई और गुर आसरा ट्रस्ट के प्रबंधकों का धन्यवाद किया गया। इस मौके ट्रस्ट की बच्चियाँ को पेशकश की कि वह उन के कालेज में मुफ़्त नर्सिंग प्रशिक्षण प्राप्त कर सकतीं हैं।
इस मौके नवाब जस्सा सिंह आहलूवालीया ट्रस्ट के वाइस चेयरमैन जीएस रोशा, महासचिव पाल मोहेन्दर सिंह वालिया, सचिव फायनांस पदमजीत सिंह वालिया , ट्रस्टी इन्दरपाल सिंह वालिया , सतनाम सिंह वालिया , इंज. अमरजीत सिंह वालिया , अवतार सिंह वालिया , भुपिन्दर सिंह वालिया और डा. परमजीत सिंह वालिया भी मौजूद थे।
-NAV GILL