चंडीगढ़, 17 मार्च
पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग में हाल ही में नियुक्त किये गए 3704 अध्यापकों का चार दिनों का प्रशिक्षण 19 मार्च 2021 से आरंभ होगा।
इसकी जानकारी देते हुए स्कूल शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि नवनियुक्त अध्यापकों को प्रशिक्षण 19 मार्च से 23 मार्च 2021 तक होगा। इस दौरान 21 मार्च को ट्रेनिंग नहीं होगी। यह प्रशिक्षण सुबह 9 बजे से शुरू होगा और शाम 4 बजे तक चलेगा जो अलग-अलग जिलों में डी.एमज/स्टेट रिसोर्स पर्सन और रिसोर्स टीचरों द्वारा दिया जायेगा। इस सम्बन्धी मुकम्मल सारणी संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों और अध्यापकों को भेज दी गई है।
इसकी जानकारी देते हुए स्कूल शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि नवनियुक्त अध्यापकों को प्रशिक्षण 19 मार्च से 23 मार्च 2021 तक होगा। इस दौरान 21 मार्च को ट्रेनिंग नहीं होगी। यह प्रशिक्षण सुबह 9 बजे से शुरू होगा और शाम 4 बजे तक चलेगा जो अलग-अलग जिलों में डी.एमज/स्टेट रिसोर्स पर्सन और रिसोर्स टीचरों द्वारा दिया जायेगा। इस सम्बन्धी मुकम्मल सारणी संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों और अध्यापकों को भेज दी गई है।
जीवनी शक्ति || Vitalistic Power || Vrinda ||
प्रवक्ता के अनुसार प्रशिक्षण के दौरान 19-कोविड सम्बन्धी हिदायतों के पालन को यकीनी बनाने के लिए निर्देश दिए गए हैं। नवनियुक्त अध्यापकों को अपने नियुक्ति पत्र और पहचान प्रमाण साथ ले कर आने के लिए कहा गया है।
-NAV GILL