पौधारोपण के अलावा बच्चों के खेलने के लिए झूले भी होंगे स्थापित
3 व 41 नंबर वार्ड भी निगम के पायल प्रोजेक्ट में शामिल
पटियाला:शहर को इंदोर माडल की तर्ज पर सुंदर और स्वच्छ बनाने के लिए दिन-रात प्रयासरत निगम कमिश्नर आदित्य उप्पल (आई.ए.एस) ने एक ओर कदम आगे बढ़ा दिया है। फोकल प्वाइंट में स्थापित नगर निगम के एम.आर.एफ सेंटर को माडल एम.आर.एफ सेंटर बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके लिए एम.आर.एफ सेंटर में अनेकों प्रकार के पौधारोपण सहित इसमें बेकार वस्तुओँ का इस्तेमाल कर विभिन्न माडल तैयार कर सजाया जाएगा, जो इलाका वासियों को अपनी ओर आकर्षित करेंगे।
देश में मची हाहाकार! केन्द्र का बड़ा फ़ैसला, युवाओं का टूटा सपना!
इसके साथ ही गीले और सूखे कचरे को हरेक घर में अलग-अलग करने को लेकर शुरू किए गए पायलट प्रोजेक्ट में पहले चरण दौरान वार्ड नंबर 14, 16, 17 और 18 को शामिल किया गया था। सोमवार को निगम कमिश्नर ने 3 और 41 नंबर वार्ड को भी पायलट प्रोजेक्ट में शामिल कर दोनों वार्डों का दौरा किया।
कैसा खाना खाने से ठीक होते हैं रोग
सोमवार को सुबह 7 बजे निगम कमिश्नर आदित्य उप्पल अपनी टीम के साथ भादसों रोड पर स्थित नार्थ एवेन्यू पहुंचे। घर-घर जाकर लोगों को गीले और सूखे कचरे की संभाल संबंधी जागरूक किया। इस दौरान उन्होंने उन लोगों की जमकर तारीफ की, जो पहले से गीले और सूखे कचरे की संभाल अलग-अलग तरीके से करते आ रहे थे।
भड़के युवाओं का ऐलान,सरकार के लिए मुसीबत! मूसेवाला मामले में नया मोड़
इसके बाद उन्होंने केंद्रीय जेल से सटे सैमी अंडर ग्राउंड बिन का दौरा कर जोंटा कंपनी के कर्मचारियों के साथ-साथ घर-घर से कचरा उठाने वाले कर्मचारियों को अच्छा काम करने को प्रेरित किया। निगम कमिश्नर ने कहा कि पायलट प्रोजेक्ट में लिए गए किसी भी वार्ड में कचरे को खुले में नहीं गिरने दिया जाएगा। हरेक सैमीअंडर ग्राउंड बिन के आस-पास हरियाली व सफाई में इजाफा कर उन्हें सुंदर रूप दिया जाएगा।