ध्रुव पांडव क्रिकेट स्टेडियम को मिली पांच मैचों की मेजबानी

बोर्ड आफ कंट्रोल फार क्रिकेट इन इंडिया (बीसीसीआई) ने पटियाला के ध्रुव पांडव क्रिकेट स्टेडियम को पांच मैचों की मेजबानी प्रदान की है। पटियाला क्रिकेट आफिस के प्रवक्ता ने बताया कि स्टेडियम में आयोजित किए जाने वाले पांच मैचों में तीन मैच सीके नाय़डू ट्राफी और दो मैच कूच विहार ट्राफी खेले जाएंगे। पहला मैच दो से पांच नवंबर तक सीके नायडू ट्राफी के तहत पंजाब और महाराष्ट्र के मध्य खेला जाएगा। दूसरा मैच कूच विहार ट्राफी के तहत 19 से 22 नवंबर तक पंजाब और गुजरात के मध्य होगा। तीसरा मैच सीके नायडू ट्राफी तहत 30 नवंबर से तीन दिसंबर तक पंजाब और सौराष्ट्र, चौथा मैच आठ से 11 दिसंबर तक पंजाब और त्रिपुरा के मध्य खेला जाएगा। पांचवा व अंतिम मैच कूच विहार ट्राफी के तहत 24 से 27 दिसंबर तक पंजाब व झारखंड के मध्य खेला जाएगा।

LEAVE A REPLY