-अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए विभिन्न संस्थाओं का सहयोग लेने पर जोर
-‘अंतरराष्ट्रीय मेरा वृक्ष दिवस’ संबंधी फ्लैक्स जारी
चंडीगढ़: पंजाब के वन मंत्री स. साधु सिंह धर्मसोत ने राज्य भर में कार्यशील समाजसेवी संस्थाओं को पर्यावरण के संरक्षण के लिए आगे आने का न्योता दिया है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार के ‘मिशन तंदुरुस्त पंजाब’ के अंतर्गत पौधे लगाने और पौधों की देखभाल करने के लिए राज्य की हर इच्छुक संस्था का सहयोग लिया जायेगा।
धर्मसोत ने कहा कि सरकार द्वारा हर उस संस्था का स्वागत है जो पंजाब सरकार के ‘मिशन तंदुरुस्त पंजाब’ के अंतर्गत अपना विशेष योगदान डालने की इच्छा रखती है। उन्होंने कहा कि राज्य के हर एक व्यक्ति को स्वै: इच्छा से पौधे लगाने और उनकी देखभाल करने के लिए प्रेरित करना आज के समय की मुख्य ज़रूरत है। राज्य भर में अधिक से अधिक पौधे लगाने पर ज़ोर देते स. धर्मसोत ने कहा कि राज्य के हर निवासी के सहयोग से ही घर -घर हरियाली लाई जा सकती है।
धर्मसोत ने वन विभाग के समूह जिला अधिकारियों को जिला स्तर पर 29 जुलाई, 2018 को ‘मेरा वृक्ष दिवस’ मनाने के लिए अपील करते हुए कहा कि जिले की विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग से इस दिवस के अवसर पर लोगों को पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया जाये। उन्होंने ‘गो ग्रीन इंटरनेशनल आर्गेनाइजेशन’ द्वारा हर वर्ष जुलाई के आखिऱी रविवार को मनाए जाते ‘अंतरराष्ट्रीय मेरा वृक्ष दिवस’ संबंधी फ्लैक्स भी जारी किया।
जि़क्रयोग्य है कि शहीद भगत सिंह नगर से संबंधित श्री अश्वनी जोशी ने ‘गो ग्रीन इंटरनैशनल आर्गेनाइजेशन’ नाम की संस्था बनाकर वर्ष 2010 में पहली बार ‘अंतरराष्ट्रीय मेरा वृक्ष दिवस’ मनाना शुरू किया था। यह संस्था पिछले 9 वर्षोंं से अपने विलक्षण यतनों से पंजाब निवासियों को पर्यावरण के संरक्षण के लिए स्वै:इच्छा से वृक्ष लगाने और उनकी देखभाल के लिए प्रेरित करती आ रही है। इस संस्था ने वर्ष 2010 में दूसरे अंतरराष्ट्रीय दिवसों की तजऱ् पर राज्य के नागरिकों को वृक्षों के साथ निजी तौर पर जोडऩे के लिए हर वर्ष जुलाई महीने के आखिऱी रविवार को ‘अंतरराष्ट्रीय मेरा वृक्ष दिवस’ मनाना आरंभ किया। पंजाब के वन विभाग ने एक पत्र के द्वारा इस संस्था को हर संभव सहयोग देने का भरोसा भी दिया है।