-लखनऊ, पटना के प्रदूषण की गंभीर श्रेणी में एंट्री
-पंजाब के सभी प्रमुख छह शहरों में प्रदूषण खराब
दीपवाली के बाद प्रदूषण की स्थिति बेहद गंभीर हो गई है। सेंट्रल प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड (सीपीसीबी) की जारी रिपोर्ट अनुसार लखनऊ व पटना का प्रदूषण महज एक रात में ही गंभीर श्रेणी में दाखिल हो गया है। जबकि देश के 19 प्रमुख शहरों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) की स्थिति बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई है। इतना ही नहीं 18 शहर एेसे हैं जहां का एक्यूआई खराब की श्रेणी में रखा गया है। सबसे अहम बात यह है कि पंजाब के सभी प्रमुख पांच शहर का एक्यूआई खराब की श्रेणी में ही शामिल रहे है। सुप्रीम कोर्ट की ओर से जारी निर्देश के बावजूद देर रात कर पटाखे चलाने का सिलसिला अनवरत जारी रहा।
सीपीसीबी अनुसार एक्यूआई जीरो से 50 को अच्छा माना जाता है जबकि 51 से 100 को संतोषजनक, 101 से 200 को सामान्य, 201 से 300 को खराब, 301से 400 को बेहद खराब और 401 से 500 को गंभीर की श्रेणी में रखा गया है।
सीपीसीबी की जारी ताजा रिपोर्ट अनुसार पटना का एक्यूआई देश में सबसे अधिक 429 और लखनऊ का एक्यूईआई 422 दर्ज किया गया है। यह आंकड़ा प्रदूषण की गंभीर श्रेणी में शामिल है। बेहद खराब श्रेणी में शामिल शहरों में आगरा में 329, अहमदाबाद में 326, भिवाड़ी में 301, दिल्ली में 350, देवास में 314, फरीदाबाद में 393, गया में 310, गाजियाबाद में 379, गुरुग्राम में 350, हावड़ा में 346, जोधपुर में 331, जोरपोखर में 354, कोलकाता में 350, मंडीदीप में 368, मोरादाबाद में 395, मुज्जफरपुर में 386, नोएडा में 389, सिंगरोली 327 और उज्जैन में 373 एक्यूआई दर्ज किया गया। है।
खराब एक्यूआई में शामिल 18 शहरों दर्ज है। इनमें अजमेर में 229, आसनसोल में 273, औरंगाबाद में 266, बृजराज नगर में 252, कोटा, मुंबई में 232, पाली में 223,पितमपुर में 274, रोहतक में 300, सिलीगु़ड़ी में 252, उदयपुर में 250, विशाखापट्टनम में 277 एक्यूआई दर्ज किया गया है।
पंजाब के प्रमख शहरों अमृतसर में 221, जालंधर में 266, खन्ना में 215, लुधियाना में 221, मंडी गोबिंदगढ़ में 223, पटियाला में 271 में एक्यूआई खराब क श्रेणी में पहुंच गया है।