डेयरी विकास विभाग की तरफ से दूध उत्पादकों को ऑनलाईन प्रशिक्षण देने के लिए 15 प्रोग्राम चलाए जाएंगे – डायरैक्टर डेयरी विकास करनैल सिंह
चंडीगढ़, 8 अक्तूबर:
कोविड महामारी के चलते पंजाब सरकार ने लोक सेवाओं को लोगों तक पहुँचाने हेतु हर विभाग में ऑनलाइन विधि लागू की है। इसके चलते डेयरी विकास विभाग पंजाब की तरफ से डेयरी फार्मरों को विभिन्न स्कीमों संबंधी जानकारी देने और प्रशिक्षण प्रोग्राम ऑनलाइन शुरू किये हैं।
इस संबंधी जानकारी हुये पशु पालन, मछली पालन, डेयरी विकास मंत्री श्री तृप्त रजिन्दर सिंह बाजवा ने बताया कि कोविड-19 महामारी के कारण जहाँ देश की अर्थव्यवस्था पर बुरा प्रभाव पड़ा है वहीं सरकारी गतिविधियों में भी रुकावट आई है। जिसका प्रभाव डेयरी विकास विभाग की तरफ से चलाये जाते प्रशिक्षण प्रोग्रामों पर भी पड़ा है। इस रुकावट को तोडऩे के लिए अब डेयरी विकास विभाग ने ऑनलाइन प्रशिक्षण प्रोग्राम शुरू किये हैं। जिसके अंतर्गत 19 अक्तूबर, 2020 से 30 अक्तूबर तक दूध उत्पादकों और डेयरी फार्मरों को घर पर बैठे ही ऑनलाईन प्रशिक्षण देने के लिए प्रोग्राम चलाया जायेगा।
इस सम्बन्धी और जानकारी देते हुये स. करनैल सिंह, डायरैक्टर डेयरी विकास विभाग, पंजाब ने बताया कि दूध उत्पादकों को ऑनलाइन प्रशिक्षण देने के लिए विभाग की तरफ से 15 प्रोग्राम चलाए जाएंगे, जिसके अंतर्गत 19 अक्तूबर से शुरू हो रहे इस दो हफ्ते के ऑनलाइन प्रोग्राम के दौरान दुधारू पशुओं की खरीद से लेकर रख-रखाव, खाद्य ख़ुराक, नसल सुधार, देखभाल और उचित मंडीकरन की नवीनतम तकनीकों संबंधी जानकारी दी जायेगी।
इसके अलावा इन प्रशिक्षण प्रोग्रामों में विभाग की तरफ से पशु खरीदने के लिए कजऱ्े की सुविधा, पशुओं के उचित शैड, सिंगल रो फौडर हारवैस्टर, सेल्फ प्रोपैलड फौरेज़ कटर, ऑटोमैटिक मिल्क डिसपैंसिंग यूनिट, आटोमैटिक साइलेज बेलर कम रैपर मशीन की खरीद और सब्सिडी की सुविधा संबंधी भी जानकारी साझी की जायेगी।
डायरैक्टर डेयरी विकास विभाग, पंजाब ने समूह दूध उत्पादकों और डेयरी फार्मरों से अपील की है कि ऑनलाइन प्रशिक्षण प्रोग्रामों में शामिल होकर प्रशिक्षण लेने के लिए वह तुरंत अपने नज़दीक के डेयरी प्रशिक्षण और विस्तार केंद्र जाकर जिले के डिप्टी डायरैक्टर डेयरी के साथ संपर्क करें।
-Nav Gill