तालिबान के मोहम्मद हसन अखुंद, अफगानिस्तान की नई ‘कार्यवाहक सरकार’ के प्रमुख कौन हैं?

Pakistani Prime Minister Nawaz Sharif (R) greets Afghan Foreign Minister Mullah Mohammad Hassan Akhund in Islamabad August 25. Akhund arrived on Tuesday with an 18-member delegation for a four-day official visit to Pakistan, aimed at talks on bilateral issues and the Afghan Transit Trade to the land-locked Afghanistan through Pakistan. MP/DL

8 September 2021,

संयुक्त राष्ट्र द्वारा स्वीकृत तालिबान नेता मुल्ला मोहम्मद हसन अखुंद को अफगानिस्तान की ‘कार्यवाहक सरकार’ के प्रमुख के रूप में नामित किया गया है। वह संगठन के संस्थापकों में से एक थे और इसके जन्मस्थान कंधार के निवासी थे।

23 लाख करोड़ रुपये कहाँ गये, जानिये

अखुंद ने तालिबान की नेतृत्व परिषद और निर्णय लेने वाली संस्था ‘रहबारी शूरा’ का 20 वर्षों तक नेतृत्व किया है और 1996-2001 में अफगान तालिबान सरकार में मंत्री थे।

-NAV GILL

LEAVE A REPLY