पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला के गुरू तेग़ बहादुर हाल में आयोजित एक समागम के दौरान यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. बी.एस.घुंम्मण ने पंजाबी विभाग की सहायक प्रोफ़ैसर, 16 पुस्तकों की रचियता और स्टेट अवार्डी डा. राजवंत कौर की लिखित पंजाबी पुस्तक नारी उडारी का विमोचन किया। डॉ. घुम्मन ने लेखिका को पंजाबी साहित्य में दिए अपने योगदान पर बधाई दी। डा. राजवंत ने बताया कि यह पुस्तक उन की तीन सालों की मेहनत का निष्कर्ष है। इस में समूचे भारत व विदेशों की प्रमुख महिलाओं की भावनाओं को संकलित किया है। जिनकी सामाजिक, साहित्यक, राजनैतिक, आर्थिक, खेल और सांस्कृतिक क्षेत्रों को अमुल्य देने है। समागम में युवक भलाई विभाग के इंचार्ज डा. गुरसेवक लंबी ने डा. राजवंत के योगदान बारे रोशनी डाली। इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डा. मनजीत सिंह निज्जर, साहित्य अकादमी दिल्ली के पूर्व कनवीनर डा. रवेल सिंह, डा. पुष्पिंदर सिंह गिल, पंजाबी अकादमी दिल्ली के सचिव डा. गुरभेज सिंह गोराया और साहित्य अकादमी अवार्डी डा. दर्शन सिंह आष्ट भी मौजूद रहे।