डॉ. बलजीत कौर ने एस्कॉर्ट गाड़ी से घायल मरीजों का पूछा हाल  

मंत्री द्वारा ईलाज का सारा ख़र्च उठाया जायेगा  

लडक़ी को छुट्टी मिल गई है, लडक़े की टांग पर चोट लगी  
 
सुरक्षा अमले ने ही अस्पताल दाखि़ल करवाया, ईलाज तक मरीज़ के साथ ही रहेगा अमला  
 
चंडीगढ़ : कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने अपनी एस्कॉर्ट गाड़ी से हादसे में ज़ख्मी हुए मोटरसाईकल सवार लडक़े और लडक़ी का अस्पताल जाकर हाल पूछा। उन्होंने बताया कि लडक़ी को छुट्टी दे दी गई है, जबकि लडक़े की टांग पर चोट लगी है और चोट गंभीर नहीं है। लडक़े की टांग का जल्द ही ऑपरेशन किया जा रहा है। ईलाज का सारा ख़र्च उनकी ओर से किया जायेगा।  
Are you also troubled by unwanted e-mail, then do digital arrangement like this. क्या आप भी अनचाहे.. 
डॉ. बलजीत कौर ने आगे बताया कि हादके के बाद सारी रात उनके 5 सुरक्षा कर्मी हादसाग्रस्त लडक़ा और लडक़ी की देखभाल के लिए अस्पताल में मौजूद रहे। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि मरीज़ों का सारा खर्चा उनके द्वारा निजी तौर पर करने के अलावा उन्होंने अपने सुरक्षा कर्मियों को निर्देश दिए हैं कि पूरा ईलाज होने तक वह अस्पताल में रह कर लडक़े की देखभाल करेंगे।  
Drinking Cough Syrup can be dangerous, research revealed खतरनाक हो सकता है Cough Syrup पीना, शोध 
डॉ. बलजीत कौर ने यह भी बताया कि हादसे के उपरांत उनके एस्कॉर्ट कर्मियों द्वारा विनती करके गाड़ी रोककर हादसे में जख्मियों को अस्पताल पहुँचाया गया था, क्योंकि एंबुलेंस को पहुँचने में समय लग रहा था।  कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इस हादसे का उनको बहुत अफ़सोस है।

LEAVE A REPLY