डेयरी विकास विभाग द्वारा अनुसूचित जाति के नौजवानों के लिए दो हफ़्तों का मुफ़्त डेयरी प्रशिक्षण कोर्स 14 दिसंबर से

चंडीगढ़, 7 दिसंबर:
डेयरी विकास विभाग, पंजाब द्वारा अनुसूचित जाति के नौजवानों के लिए दो हफ़्तों के डेयरी प्रशिक्षण प्रोग्राम का अयोजन किया जा रहा है। इसका पहला बैच 14 दिसंबर से सभी प्रशिक्षण सैंटरों पर शुरू किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण प्रोग्राम के दौरान कोविड नियमों का पालन यकीनी बनाया जायेगा। यदि कोविड के हालात ठीक रहते हैं तो चार और बैच भी सभी प्रशिक्षण केन्द्रों पर चलाए जाएंगे। जिसमें अनुसूचित जाति से सम्बन्धित शिक्षार्थियों को मुफ़्त डेयरी प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण के दौरान शिक्षार्थियों को मुफ़्त रिफ्रैशमैंट, भोजन के अलवा वज़ीफ़ा भी दिया जायेगा।

इसे देखने के बाद बदल जाएगी आपकी जीवन शैली,बदलेगा नज़रिया || P K Khurana ||

इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए करनैल सिंह, डायरैक्टर डेयरी विकास विभाग ने बताया कि विभाग की तरफ से प्रशिक्षण प्रोग्राम के दौरान दुधारू पशूओं की खरीद से लेकर खाद ख़ुराक, नसल सुधार, संभाल और सभ्यक मंडीकरण की नवीनतम तकनीकों बारे विस्तार में पहले जानकारी दी जायेगी और शिक्षार्थियों को विभागीय लिटरेचर मुफ़्त दिया जायेगा।
इन शिक्षार्थियों का चयन जि़ला स्तर पर विभागीय समितियों की तरफ से किया जाएगा। इसलिए समूह अनुसूचित जाति से सम्बन्धित दूध उत्पादकों/डेयरी फार्मरों/किसानों से अपील की जाती है कि वह तुरंत अपने जिले के डिप्टी डायरैक्टर डेयरी के कार्यालय या अपने जिले में पड़ते डेयरी प्रशिक्षण और विस्तार केंद्र में आवेदन दें जिससे उनके आवेदन पर विभागीय समिति में विचार किया जा सके।
-NAV GILL

LEAVE A REPLY