हरियाणा के बवानीखेड़ा में भारी बारिश से स्लम बस्ती वासियों को अनेकों कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। बारिश का पानी बस्ती वासियो की झुग्गी झोपड़ियों तक जा पहुँचा था जिसका असर उनके कामकाज पर भी पड़ा हुआ था। जलभराव की समस्या के समाधान की गुहार बस्तीवासी नगरपालिका प्रशासन से भी लगा चुके थे लेकिन वहां से कोई समाधान नही किया जा रहा था। उनकी इस समस्या को डी5 चैनल हिंदी ने प्रमुखता से दिखाया था। अब खबर का असर हुआ है। जिसके बाद नगर पालिका प्रशासन हरकत में आया और इंजन लगाकर पानी की निकासी की व्यवस्था को सुचारू करवाया। बस्ती वासियों ने डी5 चैनल हिंदी धन्यवाद किया।
बवानीखेड़ा से सुशील जांगड़ा की रिपोर्ट