डिप्टी कमिष्नर श्री कुमार अमित ने घर घर रोजगार योजना प्रोग्राम पर दिए टिप्स, विद्यार्थियों के साथ की काफी चैट…

पटियाला, मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के फलैगषिप प्रोग्राम घर घर रोजगार योजना को एक कदम और आगे बढ़ाते हुए डिप्टी कमिष्नर श्री कुमार अमित ने आज मिनी सचिवालय में स्थित जिला रोजगार एंव कारोबार ब्यूरो में विभिन्न कालेजों के विद्यार्थियों के साथ काफी पर चर्चा की है और इसे काफी चैट का नाम दिया गया है। आज से षुरू हुआ यह कार्यक्रम साप्ताहिक स्तर पर हर वीरवार को दोपहर चार से पांच बजे के बीच आयोजित किया जाएगा। विद्यार्थियों के साथ खुलकर हुई अनौपचारिक बातचीत में डिप्टी कमिष्नर श्री कुमार अमित ने जहां रोजगार एंव कारोबार ब्यूरो की कारगुजारी के संबंध में फीड बैक लिया वहीं कैरियर बनाने की दिषा में आगे बढ़ रहे बच्चों को टिप्स देते हुए उनके सवालों के जवाब में कहा कि मेहनत का कोई षार्ट कट नहीं होता। उन्होंने कहा कि परिक्षा की तैयारी में लगे बच्चे के कपड़ों से ही अहसास हो जाता है कि रिजल्ट कैसा आएगा।

विश्व की एकमात्र नदी जो उल्टी दिशा में बहती है # शिप्रा नदी || Shipra river …|| ujjain ||

श्री कुमार अमित ने अपने अनुभव सांझे करते हुए बताया कि किस प्रकार वे मुंबई में एल एंड टी जैसी बड़ी कंपनी में साफटवेयर इंजीनियर की नौकरी छोड़ कर दिल्ली में अपने दोस्त के साथ एक छोटे से कमरे में आ गए और आईएएस की तैयारी में जुट गए। उन्होंने बताया कि किस प्रकार अग्नि-5 मिसाईल के लिए चिप्प डिजाइन करने का काम छोड़ कर लोगों के बीच जाकर उनकी सेवा करने का कार्य अपनाया। डिप्टी कमिष्नर ने बताया कि पढ़ाई के साथ ही दो तीन साल का समय ऐसा आता है। जब आपका ध्यान दोस्तों रिष्तेदारों से दूर सिर्फ मेहनत पर ही होना चाहिए। अल्प आहार लें, यानि कम खाऐंगे तो कम सोएंगे, लेकिन सेहत का ध्यान रखने के लिए हल्का व्यायाम, या फिर दौड़ लगाना और योगासन भी करना चाहिए। जिससे आपकी एकाग्रता बनी रहे।

नाग और गरुड़ दो भाईयों में क्यों और कैसे पैदा हुई दुश्मनी… || two brothers Nag and Garuda… ||

इसी क्रम में अतिरिक्त डिप्टी कमिष्नर विकास डा. प्र्रिया यादव ने बताया कैसे  टाइम मैनेजमेंट की जाए। उन्होंने कहा कि सभी के पास 24 घंटे ही होते हैं। ऐसे में परिक्षा की तैयारी करने के दौरान समय का आंकलन व प्रबंधन दोनों दैनिक स्तर पर जांचे जाने चाहिए। उन्होंने बताया कि मेडिकल प्रष्ठभूमि होने के बावजूद लोक प्रषासन को उन्होंने एच्छिक विष्य के रूप में चुना। डा. प्रिती यादव ने कहा कि हर व्यक्ति को उसकी कमजोरी व षक्ति के बारे में पता होता है। यह बात उसे कोई दूसरा नहीं बता सकता। ऐसे में उसे स्वयं ही समीक्षा करनी होती है। एडीसी ने बताया कि इंटरनैट और स्मार्ट फोन परिक्षा की तैयारी में वरदान साबित हो सकते हैं। यदि सलीके से प्रयोग किया जाए। अन्यथा सोषल मीडीया में जाने की बजाए आपको वास्तविक दुनिया में लोगों से मिलते रहना और उन्हीं से कुछ ना कुछ सीखने के प्रयास करने चाहिए।

सोमनाथ मंदिर के बाणस्तंभ का रहस्य, साइंस की समझ से परे || mystery of Somnath temple …||

वहीं 2018 बैच के ट्रेनी आईएएस श्री टी बैनिथ ने बताया कि प्रतियोगी परिक्षा क्रैक करने अथवा अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए कई प्रकार की तकनीकों का भी सहारा लिया जाता है। बी टैक में ग्रेजुएट श्री टी. बैनिथ ने बताया कि उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा में राजनीति विज्ञान को क्यों चुना? उन्होंने कहा कि पिछली प्रतियोगिता परिक्षा में किन विषयों में ज्यादा अंक आ रहे हैं? आप कहां बेहतर कर सकते हैं? उन्होंने कहा कि साल-डेढ़ साल का ही समय होता है जब आपने सब कुछ दांव पर लगाकर अपना केरियर संवारना होता है। ष् जिला रोजगार एंव कारोबार ब्यूरो में हुई इस काफी चैट चर्चा में अपना कैरियर संवारने और कौनसा रास्ता चुनने के अलावा राज्य सरकार की ओर से स्वरोजगार के लिए चलाई जा रही कर्ज योजनाओं की जानकारी भी दी गई। इस अवसर पर घर-घर रोजगार मिषन के एडीषनल डायरेक्टर श्री अमरजीत सिंह सेखों, डिप्टी डायरेक्टर श्रीमति सिम्पी सिंगला भी प्र्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

100 साल तक तिरछे खड़े मंदिर को किया सीधा || heritage || incredible india || kamalesh sari ||

LEAVE A REPLY