मोहाली, 02 नवम्बरः
पंजाब के मैडीकल शिक्षा और अनुसंधान मंत्री डा. राज कुमार वेरका ने मैडीकल शिक्षा और अनुसंधान विभाग में सी. और डी. क्लास के सभी पद स्थायी तौर पर भरने और ठेकेदारी प्रणाली ख़त्म करने का ऐलान किया है।
आज (2nd November ) का इतिहास || Aaj ka itihas || HISTORY||
आज स्थानीय मैडीकल शिक्षा भवन में विभाग के सीनियर अधिकारियों और कर्मचारियों को संबोधन करते हुए डा. वेरका ने कहा कि नरसिंग सहित क्लास सी. और डी. के सभी खाली पदों को भरने के लिए जल्द ही इश्तिहार जारी कर दिया जायेगा। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य के क्षेत्र में पंजाब को एक माडल राज्य बनाने का भी ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि वह स्वास्थ्य क्षेत्र में चल रहे सभी प्रोजेक्टों को अमल में लाने के लिए हर कोशिश की जायेगी।
गिलोय कब कितना और कैसे खाना फायदेमंद
किसी भी समाज के लिए दवा और पढ़ाई को महत्वपूर्ण बताते हुए डा. वेरका ने कहा कि राज्य में बढ़िया स्वास्थ्य सहूलतें मुहैया करवाने के काम को आगे बढ़ाने की हर कोशिश की जा रही है जिससे राज्य के लोगों को सरकारी अस्पतालों में इलाज की बढ़िया सहूलतें प्राप्त हो सकें। उन्होंने कहा कि लोगों को बढ़िया स्वास्थ्य सहूलतें देने के लिए मैडीकल शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में सारी कमियों/कमज़ोरियों को दूर किया जायेगा। उन्होंने मैडीकल शिक्षा को बुलन्दियों पर पहुँचाने के लिए प्रत्येक को समर्पण, ईमानदारी और दृढ़ता से काम करने की अपील की। डा. वेरका ने बताया कि तीन सरकारी मैडीकल कालेज अमृतसर, पटियाला और फरीदकोट और सरकारी आयुर्वैदिक कालेज पटियाला का स्तर ऊँचा उठाने के लिए कई प्रोजैक्ट चल रहे हैं। इसके इलावा सरकारी डा. बी आर अम्बेडकर स्टेट इंस्टीच्यूट आफ मैडीकल साइंसेज़ मोहाली, शहीद ऊधम सिंह स्टेट इंस्टीच्यूट आफ मैडीकल साइंसेज़ होशियारपुर और श्री गुरु नानक देव स्टेट इंस्टीच्यूट आफ मैडीकल साइंसेज़ कपूरथला बनाऐ जाने की प्रक्रिया चल रही है।
CM Channi के बयान के बाद गरजा Navjot Sidhu , जल्द होगा धमाका
इससे पहले डा. वेरका ने विभाग के काम-काज और चल रहे प्रोजेक्टों का जायज़ा लिया और मैडीकल भवन में प्रबंधकीय ब्लाक का उद्घाटन किया। इस ब्लाक में मैडीकल शिक्षा और अनुसंधान के मंत्री और प्रिंसिपल सचिव के कार्यालय बनाऐ गए हैं।
इस मौके पर पूर्व मंत्री श्री बलबीर सिंह सिद्धू और शिक्षा और अनुसंधान विभाग के प्रिंसीपल सचिव श्री अलोक शेखर ने भी संबोधन किया। इस मौके पर अन्यों के अलावा अतिरिक्त सचिव राहुल गुप्ता, डा. अर्शदीप अग्रवाल और डा. अवनीश कुमार भी उपस्थित थे।
-Nav Gill