नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में एक केंद्रीय मंत्री के बेटे द्वारा चार किसानों की हत्या का मामला अभी ठंडा नहीं पड़ा है.मौत का मामला सामने आया है. घटना बहादुरगढ़ फ्लाईओवर के नीचे झज्जर रोड पर हुई। जहां डिवाइडर पर बैठी किसान महिलाओं पर ट्रक चढ़ गया। हादसे में तीन बुजुर्ग महिलाओं की मौत हो गई, जबकि तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जाता है कि महिला किसान ऑटो के घर जाने का इंतजार कर रही थीं। इस बीच, दो महिला किसानों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
Captain Amarinder Singh ने बनाई नई पार्टी, ठोका सरकार बनाने का दावा
ये महिलाएं पंजाब के मानसा जिले की रहने वाली थीं
सभी महिलाएं मानसा जिले के खिवा दयालूवाला गांव की रहने वाली हैं. किसान आंदोलन में हिस्सा लेने के लिए वह कई दिनों से दिल्ली में थीं। मृतकों की पहचान हरजीत सिंह की पत्नी अमरजीत कौर (58), भोला सिंह की पत्नी गुरमेल कौर (60) और भान सिंह की पत्नी छिंदर कौर (61) के रूप में हुई है.
स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी की डॉक्टर ने बताया बुखार ठीक करने का अचूक उपाय
उन्होंने बताया कि गुरमेल कौर पत्नी मेहर सिंह और हरजीत कौर पत्नी गुरतेज सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पता चला कि महिलाएं बहादुरगढ़ होते हुए दिल्ली से पंजाब लौटने के लिए ऑटो रिक्शा का इंतजार कर रही थीं तभी अचानक एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी. ट्रक चालक मौके पर पहुंचा और पुलिस ने आकर ट्रक को कब्जे में ले लिया।