झटका पेनसिल्वेनिया में ‘ट्रंप अभियान’ की याचिका खारिज

वाशिंगटन, 22 नवंबर 

अमेरिका में एक संघीय अदालत ने देश के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अभियान की ओर से पेनसिल्वेनिया में दायर उस मुकदमे को खारिज कर दिया है जिसमें लाखों मतों को अवैध घोषित करने की मांग की गई थी। न्यायाधीश ने कहा कि आरोप अटकलों पर आधारित हैं।

चुपके से लगने वाला ये रोग है सबसे खतरनाक,तेजी से लोग हो रहे हैं शिकार||Dr.H K Kharbanda|| Anxiety ||

यूएस मिडल डिस्ट्रिक्ट ऑफ पेनसिल्वेनिया के न्यायाधीश मैथ्यू ब्रान ने ट्रंप अभियान का अनुरोध शनिवार को खारिज कर दिया, जिससे 3 नवंबर को हुए चुनाव के परिणामों को चुनौती देने के राष्ट्रपति ट्रंप के प्रयासों को खासा झटका लगा है। न्यायाधीश ब्रान ने कुछ दिन पहले आरोप लगाया था कि उन्हें फोन कॉल करके परेशान किया जा रहा है। उन्होंने फैसले में कहा कि ट्रंप अभियान ने ‘तोड़-मरोड़ कर और बिना आधार के दलीलें’ पेश कीं और अटकलों पर आधारित आरोपों के समर्थन में सबूत पेश नहीं किए।

-Nav Gill/ Agency

LEAVE A REPLY