जुड़वा बहनों ने रचा इतिहास, हर किसी को किया हैरान

अकसर सुनने को मिलता है कि बेटियां बेटों से कम नहीं हैं। इसी बात को सिद्ध कर दिखाया है। पंजाब के मोगा की रहने वाली दो जुड़वां बहनों ने । दोनों बहने पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी आगे हैं। बीते दिन आए बारहवीं कक्षा के नतीजों में दोनों बहनों में से एक ने 95.4 तो दूसरी ने 94.4 प्रतिशत अंक हासिल कर अपने माता पिता के साथ-साथ अपने गुरुओं का नाम भी रोशन किया है। मेडिकल की पढ़ाई के साथ ही दोनों बहनें साफ्ट बाल की अच्छी खिलाड़ी हैं और नेशनल लेवल पर कई टूर्नामेंट खेलते हुए कई मेडल जीत चुकी हैं।

इसे भी देखें….विधान सभा और संसद में नेता बुरी फिल्में देखते हैं, फिर कैसे बेटी बचाओ-कहां पढ़ाओ ! Dr Harshinder Kaur

दोनों बहनों के अध्यापकों ने बताया कि दोनों बच्चियां पढ़ाई के साथ ही खेलों में भी हमेशा आगे रहती हैं।

वहीं जुड़वा बहनों हरिंदर कौर ओर जसविंदर कौर की माता ने दोनों की कामयाबी पर खुशी का इजहार किया है।

इन दोनों जुड़वा बहनों ने अपने माता-पिता के साथ ही अध्यापकों का नाम भी रोशन किया है। जरूरत सरकार को ऐसे बच्चों के लिए विशेष कदम उठाने की ताकि ऐसे प्रतिभावान बच्चे अपनी प्रतिभा को और भी निखार सकें।

इसे भी देखें….अब संभव है मन चाहा भविष्य आपके बच्चे का || Dr. Brijendra Arya ||

LEAVE A REPLY