जुलाई से लागू 1500 रुपए पैंशन की 1 अगस्त से वितरण प्रक्रिया शुरू, सरकार ने रखा 4000 करोड़ का बजट: अरुणा चौधरी

चंडीगढ़, 02  अगस्त:
पंजाब के सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अरुणा चौधरी ने आज यहाँ बताया कि 1 जुलाई से 750 रुपए से बढ़ा कर 1500 रुपए की गई सामाजिक सुरक्षा पैंशन की अदायगी अगस्त से करने के लिए वितरण प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

हॉकी के जादूगर से जुडे़ कुछ अनसुने किस्से || Major Dhyan Chand || Hockey Player ||

यहाँ से जारी बयान में उन्होंने बताया कि राज्य के योग्य पाये गए 26 लाख 21 हज़ार 201 लाभार्थियों को पैनशनों का वितरण करने के लिए राज्य सरकार ने इस वित्तीय वर्ष के दौरान 4000 करोड़ रुपए का बजट आरक्षित रखा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की तरफ से सामाजिक सुरक्षा मासिक पैंशन को 750 रुपए से बढ़ा कर 1500 रुपए करने की मंज़ूरी के बाद सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग की तरफ से इस सम्बन्धी नोटीफिकेशन जारी करते हुये 1 जुलाई से यह विस्तार लागू कर दिया गया था, जिसकी अदायगी सम्बन्धी प्रक्रिया अगस्त महीने में शुरू कर दी गई है।
जि़क्रयोग्य है कि मासिक पैंशन 750 रुपए से बढ़ा कर 1500 रुपए (दोगुनी) करने के मद्देनजऱ 2021 -22 के दौरान 4,000 करोड़ रुपए का बजट अलॉट किया गया है, जो साल 2020-21 के 2,320 करोड़ रुपए के बजट ख़र्चे के मुकाबले 72 प्रतिशत विस्तार दर्शाता है। साल 2019 -20 और 2020 -21 में क्रमवार 2,089 करोड़ और 2,277 करोड़ रुपए की सामाजिक सुरक्षा पैंशन वितरित की गई, जो पिछली अकाली -भाजपा सरकार द्वारा साल 2016-17 में दी केवल 747 करोड़ रुपए की पैनशन की अपेक्षा तीन गुणा अधिक बनती है। साल 2020-21 के दौरान अनुसूचित जाति से सम्बन्धित 13 लाख लाभार्थियों समेत कुल 25.55 लाख लाभार्थियों को पैंशन दी गई।
श्रीमती अरुणा चौधरी ने बताया कि राज्य के समूह जिलों के 17,64,909 बुज़ुर्गों, 4,90,539 विधवाओं और बेसहारा महिलाओं, 2,09,110 दिव्यांग व्यक्तियों और 1,56,643 आश्रित बच्चों को दोगुनी पैंशन का लाभ मिलेगा।
-Nav Gill

LEAVE A REPLY