चंडीगढ़/मोगा, 2 अक्तूबर:
भारत सरकार द्वारा शुरू किये गए स्वच्छ भारत मीशन संबंधी लोगों में जागरूकता फैलाने के क्षेत्र में जि़ला मोगा ने देशभर में पहला स्थान हासिल किया है। इस गौरवमयी प्राप्ति के लिए डिप्टी कमिश्नर श्री सन्दीप हंस को भारत सरकार के केंद्रीय जल शक्ति मंत्री श्री गजेंदर सिंह शेखावत ने आज स्वच्छ भारत मीशन दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ‘गन्दगी मुक्त भारत’ पुरुस्कार के साथ सम्मानित किया। यह समारोह वर्चुअली करवाया गया।
#D5ChannelHindi #DrSujataArya लड़कियां-महिलाएं क्या करें? उन खास दिनों में, ना हो गर्भाशय की बीमारी
इस सम्बन्धी जानकारी साझा करते हुए डिप्टी कमिश्नर श्री सन्दीप हंस ने बताया कि इस मीशन के अंतर्गत देश में विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को अपने आस-पास सफ़ाई रखने, शौचालयों का प्रयोग करने और जल संरक्षण सम्बन्धी जागरूक किया जा रहा है। इसी उद्देश्य के लिए जल शक्ति मंत्रालय की तरफ से तीन वर्गों (स्वच्छ सुंदर सामुदायिक शौचालय, सामुदायिक शौचालिय अभियान, गन्दगी मुक्त भारत) में नामांकन माँगे गए थे। जि़ला मोगा ने गन्दगी मुक्त भारत मुहिम में पहला स्थान हासिल किया।
#D5ChannelHindi #DrLeoReballo मोटे से पतले और पतले से healthy हो सकते हैं आसानी से
उन्होंने बताया कि इस मुहिम के अंतर्गत जि़ला मोगा में वॉल पेंटिंग और अन्य साधनों के द्वारा जबरदस्त जागरूकता प्रचार किया गया जिसको भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय द्वारा बहुत सराहा गया। उन्होंने इस पुरुस्कार के लिए जल सप्लाई और सैनीटेशन विभाग पंजाब के जि़ला मोगा में तैनात ऐक्सियन श्री जसविन्दर सिंह चाहल और उनकी समूची टीम को बधाई दी। श्री हंस ने अधिकारियों और लोगों से अपील की कि राष्ट्रीय स्तर पर जि़ला मोगा की बनी इस पहचान को बरकरार रखा जाये।
-Nav Gill