-सभी 9 ब्लाकों की 1038 ग्राम पंचायतों में तीन चरणों में छिड़काव किया जाएगाः ए.डी.सी. विकास
-जरूरतमंदों को जरूरी वस्तुएँ और दवाएँ मुहैया करवाने सरपंच 5000 रुपए प्रति पंचायत खर्च करने के लिए अधिकृरत
-गाँव वासियों को मैडीकल एमरजैंसी की सूरत में सरपंच, पास जारी करने के लिए भी अधिकृत
कोरोनावायरस कोविड -19 से बचाव के लिए पंजाब सरकार की तरफ से मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के दिशा निर्देशों के अंतर्गत अब तक पटियाला जिले के 9 ब्लाकों की 1038 ग्राम पंचायतों में सम्बन्धित ब्लाक विकास और पंचायत अफसर की निगरानी में 16000 लीटर सोडियम हाईपोकलोराईड रोगाणुनाशक घोल का छिड़काव किया जा चुका है।
बाप सेर तो बेटा सवा सेर देखो बाप-बेटे का कमाल || crafts mela || heritage festival || handicrafts ||
यह जानकारी देते हुए अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर (विकास) डा. प्रीति यादव ने बताया कि डिप्टी कमिश्नर श्री कुमार अमित के नेतृत्व में जिले के सभी गाँवों में कोविड -19 से बचाव के लिए सभी जरुरी कदम उठाए जा रहे हैं और इसमें स्थानीय निवासियों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है।
इन कलाकारों की कला देख, आप दबा लेंगे दांतों तले अंगुलियां || crafts Mela || kathputli || bioscope ||
डा. प्रीति यादव ने बताया कि सोडियम हाईपोकलोराईड केमिकल का छिड़काव हर गाँव में तीन चरणों में किया जाना है और हर ब्लाक में अन्य अपेक्षित केमिकल भेजा जायेगा जिससे हर गाँव को 100 प्रतिशत रोगाणु मुक्त किया जा सके।
अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर (विकास) ने बताया कि पंचायतों के सरपंचों को 5000 रुपए प्रति पंचायत, सरकार ने पंचायत फंड में से खर्च करने के अधिकार दिए हैं और यह रकम गाँव के गरीब परिवारों जिनके पास खाने -पीने की जरूरी वस्तुएँ राशन और दवाएँ नहीं हैं, के लिए खर्च की जानी है। इसमें से इन अधिकारों अधीन अधिक से अधिक 50,000 रुपए तक खर्चा जा सकेगा।
शारीरिक दुख दूर करने का हजारों सालों से भी पुराना…
उन्होंने बताया कि कोरोनावायरस को फैलने से रोकने और इसकी श्रंखला तोड़ने के लिए 15 फरवरी 2020 के बाद भारत में आए अप्रवासी भारतियों के आंकड़े एकत्रित करन और इन्हें 14 दिनों तक घर में ही रहने के लिए कहा गया है जिस अधीन बीडीपीओ की तरफ से गाँवों में घर -घर जा कर यह सूचियां तैयार करवा कर कार्यवाही की गई।
याददाश्त के साथ और कई बीमारियां करे ठीक घर में बना…|| memory || Murabba || Gulkand ||
डा. प्रीति यादव ने बताया कि सरकार की तरफ से कोविड -19 के मद्देनजर गाँवों में लाकडाऊन की स्थिति को मुख्य रखते हुए यदि शाम 7.00 बजे से प्रातःकाल 6.00 बजे तक किसी भी गाँव वासी को मैडीकल एमरजैंसी हो तो शहर जाने के लिए सरपंचों को कर्फ्यू के पास जारी करने के लिए अधिकृत किया गया है।
बंद नाक और खांसी से मिलेगा छुटकारा आजमाएं यह आसान तरीका
ए.डी.सी. ने बताया कि पंजाब सरकार की हिदायतों अनुसार जिले की सारी ग्राम पंचायतों को हिदायतें जारी की गई हैं कि हर आदमी की दूसरे आदमी से दूरी 2 मीटर बना कर रखी जाये। इस प्रक्रिया को पंचायतों से लागू करवाने सम्बन्धित गाँवों में समूह बीडीपीओ की तरफ से मुनादी भी कार्यवाही जा रही है। उन्होंने बताया कि गाँवों में जरूरी वस्तुओं की सप्लाई पूरी तरह बहाल की गई है और हर जरूरतमंद तक राशन भी पंचायतों द्वारा पहुँचाया जा रहा है।