पंजाब के तरन तारन, अमृतसर और बटाला (गुरदासपुर) में जहरीली शराब के साथ घटी दुखद घटना पर गहरा दुख प्रकट करते हुए पंजाब के कैबिनेट मंत्री श्री सुन्दर शाम अरोड़ा ने कहा कि यह समय राजनैतिक रोटियाँ सेकने का नहीं है, बल्कि सभी राजनैतिक पार्टियों द्वारा एक मंच पर इकठ्ठा होकर साझे कदम उठाने का है।
इसे भी देखें…को.रो.ना मरीजों के साथ डाॅक्टरों की वीडियो वायरल,अस्पताल में ये काम करते हैं मरीज व डाॅक्टर
पंजाब के उद्योग और वाणिज्य मंत्री श्री सुन्दर शाम अरोड़ा ने कहा कि आपदा के समय केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल की तरफ से कांग्रेस सरकार पर सत्ताधारी पार्टी के विधायकों को बचाने का दोष बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है, यह सिर्फ राजनैतिक लाभ लेने के लिए ही किया गया है। उन्होंने कहा कि अकालियों को अपना खो चुका राजनैतिक आधार फिर से हासिल करने के लिए कुछ करके दिखाना चाहिए।
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व वाली राज्य सरकार की तरफ से सख्त कार्यवाही की सूची जारी करते हुए उन्होंने कहा कि इस मामले में 7 आबकारी और 6 पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। तथ्यों का जिक्र करते हुए मंत्री ने कहा कि फिरोजपुर, मानसा, मुक्तसर और पटियाला जिलों के 88 व्यक्तियों को अवैध शराब के कारोबार के विरद्ध बड़ी कार्रवाई में गिरफ्तार किया गया है। इतना ही नहीं, राज्य ने 7420 लीटर ‘लाहन’, अन्य रसायन और 1212 बोतलें अवैध शराब जब्त की हैं। उन्होंने कहा कि इसके अलावा राज्यभर की औद्योगिक इकाईयों पर छापे मारे जा रहे हैं ताकि शराब के कारोबार में लगे हुए व्यक्तियों पर शिकंजा कसा जा सके।
इसे भी देखें…को.रो.ना. पर मोदी और WHO को जगाने Dr.Bishavroop Roy Chaudhary
उद्योग और वाणिज्य मंत्री ने कहा, ‘‘अकालियों को पंजाब के लोगों के साथ अचानक प्यार हो गया?, जब पिछली अकाली-भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान वह खुद नशों के कारोबार में लीन थे और पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया तस्करों के साथ मिले हुए थे, जोकि पंजाब की युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अकालियों द्वारा किये पापों की कहानी यहीं खत्म नहीं होती। बेअदबी कांड, बहबल कलाँ और कोटकपूरा में हुई गोलीबारी, सभी अकालियों द्वारा पंजाब के लोगों के साथ किये गए धोखांे का प्रत्यक्ष प्रमाण है और अब अकालियों ने कांग्रेस सरकार की तरफ निशाना साधा है जबकि उनके अपने कार्यकाल में यह घटनाएँ घट चुकी हैं।’’
इसे भी देखें…को.रो.ना के बाद अब नई समस्या, नहीं संभले तो हो जाओगे बर्बाद || Dr. Amar Singh Azad ||
इस दुखद घटना में निर्दोषों की मौत बारे नकारात्मक राजनीति करने से परहेज करने की सलाह देते हुए श्री अरोड़ा ने कहा कि वह कम-से-कम इस समय तो राजनैतिक लाभ एक तरफ रख दें। उन्होंने कहा कि ऐसी हरकतें अकालियों को सत्ता की सीढ़ी चढ़ने में सहायता नहीं कर सकतीं।