जल्द बदलेगा मौसम का मिजाज, देखें कब, कहां होगी बारिश ?

पंजाब में आने वाले 3 दिनों के दौरान मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिलने के साथ-साथ किसानों को भी फायदा मिलेगा। यह कहना है पंजाब कृषि यूनिवर्सिटी की मौसम वैज्ञानिक डॉ. कुलविंदर कौर गिल का।

इसे भी देखें…22 साल अटल बिहारी वाजपेयी की निजी डॉ रही Dr. Salila Tiwari ने बताया घर में ही हो सकती है कब्ज दूर
जानकारी देते हुए डॉ. गिल ने बताया कि इस बार जुलाई महीने में बरसात नॉर्मल से अधिक रही है। अगस्त महीने में भी अच्छी बरसात रहने की संभावना है। हालांकि बीते दिनों से कुछ उमस थी और बरसात से लोगों को राहत मिलेगी। 29 जुलाई से 31 जुलाई तक पंजाब में कुछ स्थानों पर हल्की और कहीं-कहीं भारी बरसात होने की संभावना है। उन्होंने किसानों के लिए भी बरसात को फायदेमंद बताया है और इसे लेकर किसानों को हिदायत भी दी।

इसे भी देखें…अब अपना भविष्य देख पाना है संभव, जाने कैसे ? || Dr. N.K Sharma || Future ||

LEAVE A REPLY