चावल मिलरों की केंद्र से जुड़ी मागों को उनके हक में उठाने का दिया आश्वासन : श्री भारत भूषण आशु

-खाद्य व आपूर्ति मंत्री से मिली चावल मिल एसोसिएशने

– कहा,  प्रदेश की मसले पर समयबद्ध तरीके से की जाएगी कार्रवाई

चंडीगढ़,: समूह चावल मिल एसोसिएशनो ने पंजाब के खाद्य आपूर्ति व उपभोक्ता मामले विभाग के मंत्री श्री भारत भूषण आशु से मुलाकात की। इस दौरान श्री आशु की ओर से एसोसिएशनों की ओर से उठाए गए सभी लंबित मुद्दों पर विचार किया गया। बैठक में खाद्या आपूर्ति व उपभोक्ता मामले विभाग के सचिव श्री के.ए.पी सिन्हा, निदेशक श्री मति अनंदिता मित्रा व विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

बैठक के दौरान चावल मिलरों की ओर से उठाई गई ऐसी मांगे जिनका भारत सरकार या भारतीय खाद्य निगम से संबंध है पर श्री आशु ने आश्वासन दिया कि  इन मांगों पर पंजाब सरकार के हितों को सरंक्षित करते हुए भारत सरकार के समक्ष मिलरों के हक में मामला उठया जाएगा। इसके अलावा माननीय मंत्री ने उन मांगों के हल का भी आश्वासन दिया जिनका संबंध राज्य सरकार व उनकी खरीद एजेंसियों से हैं। उन्होंने कहा कि उनकी मांगों पर समयबद्ध तरीके की  उचित कार्रवाई की जाएगी। अंत में चावल मिल एसोसिएशन ने कैबिनेट मंत्री श्री भारत भूषण आशु से हुई इस मुलाकात पर संतोष जाहिर करते हुए उनका धन्यवाद किया।

LEAVE A REPLY