चक्रवात यास का भयानक रूप: ओडिशा के बाद बंगाल में फैल रहा प्रकोप

कोलकाता: चक्रवात यस ने ओडिशा के बालेश्वर क्षेत्र में कहर बरपाने ​​​​के बाद पश्चिम बंगाल के कई तटीय जिलों में कहर बरपाया है. तेज हवाओं और तेज हवाओं के साथ तेज बारिश से काफी नुकसान हुआ है। राज्य में अब तक तूफान से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है लेकिन तूफान से प्रभावित ज्यादातर इलाकों में संचार सुविधाओं की समस्या बनी हुई है.

आसानी से निकला जा सकता है डिप्रेशन (Depression) से || Dr. Salila Tiwari ||

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य सचिवालय से स्थिति की निगरानी कर रही हैं। बनर्जी ने कहा कि कई बांध पहले ही क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। कई जिलों में पानी भर गया है. हमने अब तक लगभग 1.5 मिलियन लोगों को निकाला है। उन्होंने कहा कि चक्रवात ने पूर्वी मिदनापुर, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, मिदनापुर, बांकुरा, पश्चिम बर्दवान, हावड़ा, कोलकाता और आसपास के जिलों हुगली और नदिया में 75 से 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दस्तक दी। तटीय क्षेत्र में हवा की गति 130 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है।

-NAV GILL

LEAVE A REPLY