चंडीगढ़ में जल्द चलेगी पूरी तरह से मेडिकल से लैस एम्बुलेंस, 5 से 7 मिनट में कहीं भी पहुंच जाएगी

चंडीगढ़ : चंडीगढ़ में जल्द ही पूरी तरह से सुसज्जित मेडिकल एम्बुलेंस चलाई जाएगी.श्री गुरु ग्रंथ सेवा सोसायटी, चंडीगढ़ द्वारा यह पहल की गई है. सोसायटी के ट्रस्टी हरजीत सिंह सभरवाल ने कहा कि ये एंबुलेंस 5 से 7 मिनट में चंडीगढ़ के किसी भी कोने में पहुंच जाएंगी. मोटरसाइकिल मोबाइल एम्बुलेंस में ऑक्सीजन सिलेंडर, बीपी चेक किट, ईसीजी और इमरजेंसी मेडिसिन किट होगी।एक अटेंडेंट भी होगा।

पाक सेना में मेजर बना भारतीय जासूस, भारत को देता था एहम जानकारी || Raw Agent || Ravinder Kaushik ||

शुरुआत में 2 एंबुलेंस तैयार की जा रही हैं
श्री सभरवाल ने कहा कि शुरू में चंडीगढ़ की सड़कों के अनुसार दो मोटरसाइकिल एम्बुलेंस का निर्माण किया जा रहा था। यदि यह परियोजना सफल होती है, तो और अधिक मोटरसाइकिल एम्बुलेंस शुरू की जाएंगी ताकि उनकी जान बचाई जा सके।

LEAVE A REPLY