घरेलू कामगारों को रजिस्टर करके कल्याण स्कीमों का दिया जायेगा लाभ-बलबीर सिंह सिद्धू

-राज्य सामाजिक सुरक्षा बोर्ड की पहली मीटिंग में लिया गया अहम फैसला

चंडीगढ़ : एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम के अंतर्गत पंजाब सरकार ने फ़ैसला किया है कि घरों में काम करने वाले डोमैस्टिक वर्करज़ (घरेलू कामगार) को रजिस्टर्ड करके उनको पंजाब सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न सामाजिक सुरक्षा और कल्याण स्कीमों के अंतर्गत लाभ प्रदान किया जायेगा। इस संबंधी फ़ैसला आज राज्य सामाजिक सुरक्षा बोर्ड की मीटिंग के दौरान लिया गया जिसकी अध्यक्षता श्रम मंत्री पंजाब श्री बलबीर सिंह सिद्धू ने की। 

जानकारी देते श्री बलबीर सिंह सिद्धू ने बताया कि घरेलू कामगार असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक घरेलू कामगारों की रजिस्ट्रेशन का कोई भी उपबंध नहीं था जिस कारण जहाँ एक तरफ़ यह कामगार पंजाब सरकार की कल्याण स्कीमों का लाभ लेने से वंचित थे वहीं दूसरे तरफ़ इनको मकान मालिकों के हाथों शोषण और अन्य भेदभावों का शिकार होने पड़ता था। उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी का लोगों के साथ यह वायदा था कि असंगठित क्षेत्र के कामगारों की लूट-मार को रोककर उनको सरकार की कल्याण स्कीमों का बनता लाभ दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि कांग्रेस सरकार ने सत्ता संभालते  ही असंगठित क्षेत्र के कामगारों के कल्याण के लिए राज्य सामाजिक सुरक्षा बोर्ड का गठन कर दिया था।

  श्री बलबीर सिंह सिद्धू ने बताया कि राज्य सामाजिक सुरक्षा बोर्ड की आज की मीटिंग के दौरान सांझे तौर पर यह फ़ैसला लिया गया कि असंगठित कामगार की श्रेणी में समूह डोमैस्टिक वर्कर (घरेलू कामगारों) का रिकार्ड तैयार करके उनका रजिस्ट्रेशन किया जायेगा। इन कामगारों को सरकार द्वारा पहचान पत्र मुहैया करवाया जायेगा जो कि उनके आधार डाटा के साथ लिंक किया जायेगा।

रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया संबंधी और ज्यादा जानकारी देते हुए श्री संजय कुमार प्रमुख सचिव श्रम विभाग ने बताया कि कोई भी घरेलू कामगार जिसकी आयु 14 वर्ष से अधिक है वह अपने आपको राज्य सामाजिक सुरक्षा बोर्ड के साथ रजिस्टर कर सकेगा परन्तु इसके साथ ही उसको यह स्व: घोषणा पत्र भी देना पड़ेगा कि वह असंगठित क्षेत्र का घरेलू कामगार है। उन्होंने बताया कि जल्दी ही श्रम विभाग द्वारा घरेलू कामगारों को रजिस्टर्ड किये जाने संबंधी दिशा-निर्देश और अन्य सेवा शर्तें विभाग की वैबसाईट पर डाल दी जाएंगी।

आज की मीटिंग में सामाजिक सुरक्षा विभाग की डायरैक्टर श्रीमती कविता सिंह, लुधियाना के डिप्टी कमिश्नर श्री प्रदीप अग्रवाल, लेबर कमिशनर पंजाब श्री टी.एस. धालीवाल के अलावा राज्य सामाजिक सुरक्षा बोर्ड के समूह मैंबर उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY