ग्राम पंचायतों के लिए खुशखबरी सरकार ने किया बड़ा ऐलान

ग्राम पंचायतों के सरपंच के पद हेतू चुनावों के लिए निकाले गए ड्र्रा। घरौंडा ब्लाक के 40 गांवों के निकाले ड्रा, तीन गांव अनुसूचित महिलाओं के लिए आरक्षित व 10 गांव सामान्य महिलाओं के लिए आरक्षित,5 गांव अनुसूचित जाति पुरुष वर्ग के लिए हुए आरक्षित

फौलाद बन जाओगे तुम… कैसे करें शरीर की कमजोरी दूर ? सुने || Dr. Biswroop Ray Choudhary ||

घरौंडा बीडीपीओ कार्यालय के सभागार में एसडीएम घरौंडा गौरव कुमार व बीडीपीओ नरेश शर्मा की अगुवाई में पंचायती राज अधिनियम 1994 के नियम 5 के अंतर्गत ग्राम पंचायतों के सरपंच के पद हेतू चुनावों के लिए ड्रा निकाले गए।

MBBS MD डॉक्टर ने सरकार व मीडिया को किया चैलेंज, 1 लाख रुपए का ईनाम पाएं || DR. Tarun Kothari ||

पंचायती राज के अन्तर्गत घरौंडा ब्लाक के 40 गांवों के निकले ड्रा में से तीन गांव कोहंड, लालूपुरा व रसीन महिला अनुसूचित जाति वर्ग में निकाले। अनुसूचित जाति पुरुष वर्ग के लिए सदरपुर,चौरा खालसा, पीर बडोली,बलहेड़ा व उपली गांव के ड्रा निकले। सामान्य वर्ग में महिलाओं के लिए दस गांवों का ड्रा निकला। इनमें गुढा,अमृतपुर खुर्द,समालखा, फैजअलीपुर माजरा,हसनपुर, बसताड़ा, फरीदपुर,कैरावली, अलीपुर खालसा व डिंगर माजरा गांव शामिल रहे। ब्लॉक घरौंडा के कुल चालीस गांव के ड्रा में से अन्य बाकी 22 गांव सामान्य पुरुष वर्ग के लिए रहे,

Rahul Gandhi ने live होकर की नर्सो से बात, फिर एक नर्स ने ऐसा क्या कहा कि…शरमा गए युवा नेता

LEAVE A REPLY