पिछले दो-तीन महीनों से अलग अलग राज्य से आए प्रवासी मजदूर जो पंजाब में रोजी रोटी के लिए पहुंचे थे लेकिन पिछली महीने मार्च में क्रोना जैसी महामारी के चलते हुए पूरे भारत में लॉक डाउन दिया गया था जिसकी वजह से यह सभी मजदूर जहां-जहां थे वहां वहां रह गए थे लेकिन आप इनका काम खत्म होने के कारण अपने घरों को वापस जाना चाहते थे आज श्री मुक्तसर साहिब थे सरकार की तरफ से पंजाब रोडवेज की 4 बसों के जरिए इनको फिरोजपुर के रेलवे स्टेशन पर पहुंचाया जाएगा यहां से अपने अपने गांव मैं अपने परिवार के पास रेलगाड़ी के जरिए पहुंच पाएंगे इस मौके इनको बस अड्डा पर कार सेवा बालों की तरफ से खाने पीने का सामान दिया गया और इनो उनको बसों में बिठाकर विदा किया गया इस मौके जानकारी देते हुए मजदूर राजेश यादव ने बताया कि वे उत्तर प्रदेश से आए हैं और यहां पिछले 2 महीनों से काम पर थे लेकिन अब लॉक डाउन होने के कारण काम खत्म हो चुका है और हम अपने घर जाना चाहते हैं सरकार ने बहुत बढ़िया उपराला किया जिससे हम अपने घर पहुंच जाएंगे
ओके दिल्ली से आई गीता कुमारी ने बताया के हम यहां अपनी रिश्तेदारी में मिलने के लिए आए थे तो तब पता चला कि 1 दिन कालापन होगा लेकिन लॉक डाउन मरने के कारण वापस नहीं जा सके हमारे बच्चे भी वहां परेशान हैं आज हम यहां से दिल्ली वापस जा रहे हैं
कार सेवा के सेवादार बाबा ने बताया कि हम यहां गुरुद्वारे में इन लोगों की सेवा कर रहे थे आज भी अपने गांव जा रहे हैं हमने इनको खाने पीने का सामान मुहैया करवाया