अगर आप उत्तर भारत के रहने वाले हैं तो आपके बच्चे और करीबी बिना मांगे आपको शिमला जाने की सलाह देंगे, निसंदेह भारत में गर्मी का मौसम बिताने के लिए यह एक आदर्श स्थान है। हिमाचल प्रदेश में हिल स्टेशनों की रानी गर्मी हो या सर्दी छुट्टियां मनाने के लिए एक पसंदीदा जगह हैं। इसका सबसे पहला कारण है, इस स्थान की कनेक्टिविटी। देश के लगभग हर छोटे बड़े शहर से यह सड़क, रेल और हवाई मार्ग से जुड़ा है।
दो पत्तियां चबाए कुछ दिनों तक शुगर होगी पूरी तरह से खत्म || 968,631 views
यदि रास्ते में फन करना चाहें तो फोर लेन की सड़क वो भी पहाड़ों में आपका इंतजार कर रही है। मैदानों में सड़क पर कार चलाने वालों को जो परेशानी पहाड़ों में आती है वो यहां बिलकुल नहीं है। अलबत्ता पार्किंग क्या चीज होती है इसका अहसास आपको जरूर हो जाएगा। बेहतर है कि शिमला पंहुचने के बाद आप अपना वाहन ना चलाएं तो ज्यादा अच्छा होगा, वैसे भी पहाड़ टेªकिंग के लिए ही होते हैं। आसपास कोठी, शौगी, कुफरी, नलडेरा, ठियोग आदि कहीं भी जाना हो तो लोकल टैक्सी की सेवाएं लेना ही सही है।
दिनों में ठीक होगा थायराइड, ना रहेगा मोटापा, ना होगी थकान || Dr Salila Tiwari || Thyroid || 814,952 views
यहां की स्वास्थ्यप्रद जलवायु ही वास्तव में कारण था कि ब्रिटिश उपनिवेशकाल में अंग्रेज, यहाँ हर गर्मियों में आकर ना केवल रहते थे अपितु बसते भी थे, यही अंग्रेजों के जमाने में ब्रिटिश इंडिया की ग्रीष्मकालीन राजधानी थी। यहां पर कई प्रकार के आवासीय विकल्प आपको आश्चर्यचकित करेंगे। ऐसे में आप अपने प्रियजनों के साथ इस शहर में आएं, जो भारत में गर्मी की छुट्टी के लिए शीर्ष स्थानों में से एक है।
गर्मी हुई और छुट्टीयां भी देश में जाएं कहां! भारत में 21 स्थान जो ग्रीष्मकालीन अवकाश के लिए सबसे बेहतरीन
शिमला में क्या करें, कुछ जरूरी टैªवल टिप्स :-
-कालका से शिमला के लिए टॉय ट्रेन का इस्तेमाल करें। यदि आप पहली बार शिमला आ रहें हैं तो अपना वाहन चंडीगढ़ या फिर कालका जी में पार्क करें और यहां से नैरोगेज टेªन की सवारी करें, धीमी गति से चलने वाली इस रेलगाड़ी आपको कई दर्जन छोटी बड़ी सुरंगों के साथ शानदार लैंडस्कैप का नजारा देगी। तीन से चार घंटे की यात्रा जीवन भर याद रहेगी।
अब नहीं बढ़ने दूंगा B.P. (ब्लड प्रेशर) || Dr.Biswaroop Roy Chowdhury || 652,805 views
-तत्तापानी, पंजाबी भाषा का यह शब्द बताता है कि तत्ता यानि गर्म पानी। शिमला से करीब दो घंटे की दूरी पर नलडेरा से आगे सल्फर स्प्रिंग हैं। सतलुज नदी के ठीक किनारे पर उबलते पानी के चश्मे हैं और यह गर्म पानी कई प्रकार के चमड़ी रोगों का ईलाज भी हैं। गंध्रक वाले इस पानी में सर्दी हो या गर्मी नहाने का अपना ही लुत्फ हैं। इसके साथ ही साल भर जमकर बहने वाले सतलुज दरिया में व्हाइट वाटर राफ्टिंग का अपना ही मजा है। यह सलाह तब दी जा रही जब आप शौकीन होने के साथ एडवेंचर का दम भी रखते हों अन्यथा, सल्फर के हमाम में नहाएं और फिर थोड़ी देर बाद नदी के किनारे पर जाकर फिर ठंडे पानी से नहाएं। यहां फिर याद दिलाया जा रहा है, कि एक बार नदी में थोड़ा भी अंदर गए तो आपका संस्कार भाखड़ा बांध में होना तय हैं। सतलुज इस इलाके में सबसे तेज बहने वाली नदियों में शुमार हो जाती है।
अगर है आपको Uric Acid, तो होगा ठीक। नहीं है तो कभी नहीं होगा, पर कैसे सुनें Dr. Joginder Tyger से 644,682 views
-खाने-पीने व खरीदारी करने, विशेष रूप से लकड़ी के सामान व आर्टवर्क के लिए यहां का लकड़ बाजार है। आनंद लेने व तफरी के के लिए माल रोड के आसपास घूमें। सुबह से शाम कब होती है, रात और देर रात आपको पता ही नहीं चलेगा। बस बरसात नहीं होनी चाहिए।
हाई ब्लड प्रेशर का एकमात्र ईलाज…वो भी बिना किसी दवा के #DrHKKharbanda #HighBloodPressure 472,913 views
-इसी मॉल के पास रिज पर ही एक खूबसूरत क्राइस्ट चर्च भी है। लेकिन यहां की सैर करने से पहले एक बार जरूर याद कर लें, जहां से लोअर माल के लिए सड़क निकलती है, ठीक पंजाबी ढ़ाबे के पास से, यहां से आगे हम हिंदुस्तानियों को जाने की आज्ञा अंग्रेजों ने कभी नहीं दी, यह ईलाका उन्होंने स्वयं अपने लिए रिजर्व रखा हुआ था। महाराजा पटियाला के भी कई किस्से इसी माल रोड़ से जुड़े हुए हैं। महाराजा भुपिंदर सिंह पर भी इस क्षेत्र में जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। ब्रिटिश महारानी के दरबार में उनके डाइंनिग टैबल तक सीधे एंट्री रखने वाले महाराजा भुपिंदर सिंह को यह इतना नागवार गुजरा की उन्होंने एक पूरा शहर इसके विरोध में बसा डाला। चहल नाम से बसाया गया यह शहर शिमला के करीब ही है। शिमला से ज्यादा रमणीक स्थल है और यहां पर क्रिकेट के दिवाने महाराजा ने अपने और अपने दोस्तों के लिए क्रिकेट का मैदान भी तैयार करवा दिया। यह दुनिया का सबसे उंचे स्थान पर बना क्रिकेट का मैदान है। याद रहे कि जिस इलाके में डिक्की वाली गाड़ी का लोग पार्किंग की वजह से पसंद नहीं करते, वहीं पर क्रिकेट का मैदान और पैलेस बनवाना पटियाला शाही काम ही हो सकता है।
‘फैटी लीवर’ से कैसे पाएं छुटकारा, Dr. Joginder Tyger ने बताए घरेलु उपचार fatty liver 584,213 views
-माल रोड़ से पास की एक पहाड़ी की चोटी पर स्थित जाखू हनुमान मंदिर तक ट्रेक करें। यह अनुभव आको याद दिलाएगा कि गर्मी पहाड़ों में भी होती है और पसीना यहां भी आता है, लेकिन रास्ते में बदरों से सावधान जरूर रहें। हाथ में पानी की बोतल के अलावा किसी भी प्रकार का पैकेट ना रखें, पर्स, मोबाइल आदि किसी बैग में ही हों तो बेहतर, हालांकि मंदिर पर पंहुचने के बाद आपकी थकावट दूर हो जाएगी, यह भी तय है। बताया जाता है कि लंका से संजीवनी बूटी लाते समय इसी स्थान पर श्री हनुमान जी ने इस पहाड़ी पर अपना पांव टेका था।
न घबराएं डायबिटीज के रोगी अब आसानी से मिलेगा छुटकारा, जानें कैसे || Dr. Brijendra Arya || 554,242 views
-वाइस रेगल लॉज, क्राइस्ट चर्च आदि भवन भी हैं जो आपको ब्रिटिशकाल की वास्तुकला का नमुना पेश करेंगे, यहां भी घूमने जा सकते हैं। याद रहे कि रेलवे मटन करी की खोज अथवा शुरूआत इसी लाॅज से हुई थी जब एक वाइसराय, कोलकत्ता से शिमला के लिए रेलगाड़ी से आए और उन्हें कुछ अलग तरह का लैंब, अथवा भेड़ का मांस खाने की इच्छा हुई तो रेलवे के कुक ने हिमाचली सब्जियों के साथ बकरे का कुछ ऐसा तड़का लगाया कि यह अपने आप में एक ब्रांड बन गया।
इस सिख डॉक्टर ने करवाए कई अस्पताल बंद! 1,006 views
-शिमला से भी अधिक उंचाई पर कुफरी हिल्स हैं, क्षेत्र व आबादी केलिहाज से तो यह छोटी जगह है पर शिमला से अघिक ठंडा जरूर है। यहां वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के लावा तिब्बती मार्केट है। अगर आप यहां तक आए हैं तो एक नली के लहसुन खरीदना और राजमांह चावल खाना मत भूलना। इसके अलावा चहल और मशोबरा की यात्रा भी अपकी स्टै को लंबा करेगी। यह भी खूबसूरत पहाड़ी पर्यटन स्थल का हिस्सा हैं।
अब नहीं बढ़ेगा यूरिक एसिड uric acid, एकमात्र प्राकृतिक उपाय || Dr. Amar Singh Azad || 1,900,123 views
– शिमला अथवा कुफरी में आप अपने जीवन भर की स्मृति के लिए पारंपरिक पोशाक में एक पारिवारिक तस्वीर जरूर ख्ंिाचवा लें, कुछ मंहगी जरूर लगेगी, यदि नहीं खिंचवाई तो मलाल जरूर रहेगा।
कैसे पहुंचे शिमला
हिमालयन टॉय ट्रेन इस पहाड़ी शहर में आने का सबसे अच्छा तरीका है। प्रमुख शहरों से लगातार बसें, कैब आदि उपलब्ध हैं। निकटतम हवाई अड्डा चंडीगढ़ में है।