गंगूबाई…’, ‘आरआरआर’ और ‘अटैक’ सिनेमाघरों में रिलीज, निर्माताओं द्वारा स्पष्ट

8 September 2021,

पेन स्टूडियोज ने एक बयान जारी कर इन खबरों का खंडन किया है कि ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’, ‘आरआरआर’ और ‘अटैक’ सिनेमाघरों से पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।

आज ( 8 September 2021 ) का इतिहास || Aaj ka itihas || HISTORY||

पेन स्टूडियोज के चेयरमैन जयंतीलाल गडा ने इन खबरों को गलत बताया और कहा कि फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होंगी। ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’, ‘आरआरआर’ और ‘अटैक’ का निर्देशन क्रमश: संजय लीला भंसाली, एसएस राजामौली और लक्ष्य राज आनंद ने किया है।

-NAV GILL

LEAVE A REPLY