पंजाब के खेल और युवा सेवाएं मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढी ने विश्व रिकॉर्ड तोडऩे वाली 105 वर्षीय एथलीट बेबे मान कौर के निधन पर गहरे दुख का प्रगटावा किया है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक के लिए प्रेरणास्रोत बेबे मान कौर के जाने से खेल जगत को भारी घाटा पड़ा है।
भारी बारिश से टूटा रेलवे पुल, सभी ट्रेनों के समय में परिवर्तन
भारत की सबसे बुज़ुर्ग एथलीट और ’मिरैकल ऑफ चंडीगढ़’ के नाम के साथ प्रसिद्ध बेबे मान कौर कैंसर से जूझ रहे थे और डेराबस्सी के एक अस्पताल में उपचाराधीन थे। आज दोपहर के समय उन्होंने आखिऱी साँस ली। वह अपने पीछे दो पुत्र और एक बेटी छोड़ गए हैं।
देखते ही देखते पूरी सड़क हुई गायब हिमाचल जाने वाले जरूर देखें
अपने शोक संदेश में खेल मंत्री ने दु:खी परिवार, रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ दिली हमदर्दी ज़ाहिर करते हुये परमात्मा के समक्ष अरदास की कि वह इस दु:ख की घड़ी में इस अपूर्णीय घाटे को सहन करने के लिए पारिवारिक सदस्यों और सगे-संबंधियों को बल प्रदान करे और दिवंगत आत्मा को शांति और अपने चरणों में निवास दें।
-Nav Gill