खेल मंत्री राणा सोढी द्वारा हॉकी विश्व कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम को शुभकामनाएंं

– कप्तान मनप्रीत सिंह सहित 9 खिलाड़ी पंजाब के चुने जाना राज्य के लिए गर्व की बात: राणा सोढी

पंजाब के खेल मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढी ने इसी महीने खेले जाने वाले हॉकी विश्व कप के लिए आज घोषित की गई भारतीय हॉकी टीम को अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी हैं। भारत की 18 सदस्यीय टीम की आज घोषणा की गई है जिसका कप्तान मनप्रीत सिंह को चुना गया है। 14वां विश्व कप 28 नवंबर से 16 दिसंबर 2018 तक भुवनेश्वर (उड़ीसा) में खेला जा रहा है जिसमें 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं और भारतीय टीम पूल ‘सी’ में है।

आज यहाँ जारी प्रैस बयान में राणा सोढी ने कहा कि यह राज्य के लिए गर्व की बात है कि टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह सहित 9 खिलाड़ी पंजाब के हैं। उन्होंने बताया कि टीम में शामिल कप्तान मनप्रीत सिंह के अलावा अकाशदीप सिंह, मनदीप सिंह, दिलप्रीत सिंह, सिमरनजीत सिंह, हार्दिक सिंह, वरुण कुमार, हरमनप्रीत सिंह और कृष्ण बहादुर पाठक पंजाब के खिलाड़ी हैं।

खेल मंत्री ने समूची टीम को शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की कि टीम बेहतर प्रदर्शन से देश का नाम रौशन करेगी। उन्होंने टीम के अच्छे प्रदर्शन की कामना करते हुए कहा कि हॉकी में भारत ने पिछले समय में बढिय़ा प्रदर्शन किया है और विश्व कप में अपने घरेलू दर्शकों के सामने अपने कौशल का प्रदर्शन करने का मेज़बान टीम के पास सुनहरी मौका है।

LEAVE A REPLY