अरशदीप सिंह नौजवानों के लिए प्रेरणा स्रोत – मीत हेयर
प्रेक्टिस सैशन में शिरकत करके भारतीय क्रिकेटर की हौसला अफ़ज़ायी की
चंडीगढ़ : पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने आस्ट्रेलिया में होने वाले ट्वंटी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में चुने जाने पर तेज गेंदबाज अरशदीप सिंह को निजी तौर पर मिल कर मुबारकबाद दी। उन्होंने अरशदीप सिंह को विश्व कप के लिए शुभकामनाएं देते हुये आशा अभिव्यक्त की कि वह अपने प्रदर्शन से देश और राज्य का नाम रौशन करेगा।
खेल मंत्री ने चंडीगढ़ स्थित सैक्टर 24 के क्रिकेट ग्राउंड में अरशदीप सिंह के साथ मुलाकात करते उसकी तरफ से थोड़े समय में ही अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कॅरियर में बेहतरीन प्रदर्शन स्वरूप छोड़ी छाप के लिए बधाई दीं।
क्या सच में MLA खरीदेगी भाजपा ? साइरस कंप्यूटर मिस्त्री मामले में नया मोड़, समंदर में मिली अजीब चीज़
उन्होंने कहा कि अरशदीप सिंह आज नौजवानों के लिए प्रेरणा स्रोत है जिसने अपनी सख़्त मेहनत और समर्पण भावना के साथ घरेलू क्रिकेट और आई. पी. एल. में अच्छे प्रदर्शन के साथ टीम में जगह बनाई और 11 मैचों के अंतरराष्ट्रीय कॅरियर में आखिरी (डेथ) ओवरों में टीम का अहम खिलाड़ी बन गया। मीत हेयर ने अरशदीप सिंह को अक्तूबर महीने शुरू होने वाले विश्व कप में अच्छे खेल और भारतीय टीम के लिए शुभकामनाएं भी दीं।
कौनसा Smart Watch और Fitness Bandआपके लिए है बेहतर ?
उन्होंने अरशदीप सिंह का प्रेक्टिस सैशन देखते हुये उसके खेल का आनंद माना और उसकी हौसला अफ़ज़ायी भी की। इससे पहले खेल मंत्री ने सैक्टर 16 अकैडमी के खिलाड़ियों के साथ ख़ुद बल्लेबाज़ी करके नैट प्रेक्टिस भी की।
इस मौके पर खेल विभाग के डायरैक्टर राजेश धीमान, अकैडमी के कोच जसवंत राय, सन्दीप दहिआ और अश्वनी गर्ग भी उपस्थित थे।