‘खेत मज़दूर जत्थेबंदियों के सांझे मोर्चोÓ की माँगें हमदर्दी से हल की जाएं: ब्रह्म मोहिंद्रा

चंडीगढ़, 25 अगस्त

बेज़मीने खेत मज़दूरों और समाज के पिछड़े वर्गों के कल्याण के लिए ‘खेत मज़दूर जत्थेबंदियों का सांझा मोर्चा पंजाब Ó की सभी 9 माँगों को हमदर्दी से हल किया जाएँ। यह प्रगटावा खेत मज़दूर जत्थेबंदियों का सांझा मोर्चा के साथ पंजाब भवन, चण्डीगढ़ में हुई तीन घंटे लम्बी मीटिंग की अध्यक्षता करते हुये स्थानीय निकाय मंत्री श्री ब्रह्म मोहिंद्रा ने किया।

 

आज (25August 2021 ) का इतिहास || Aaj ka itihas || HISTORY||

मीटिंग की अध्यक्षता करते हुये श्री मोहिंद्रा ने मज़दूर वर्ग के कल्याण के लिए मुख्यमंत्री की चिंता को दोहराया और नुमायंदों को भरोसा दिलाया कि मुख्यमंत्री के साथ विचार-विमर्श के बाद श्रमिकों की सभी माँगों को पहल के आधार पर हल किया जायेगा। मीटिंग में श्रम विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री वी.के. जंजूआ, पीएसपीसीएल के चेयरमैन-कम -मैनेजिंग डायरैक्टर, श्री ए.वेनू प्रसाद, वित्त विभाग के प्रमुख सचिव श्री के.ए.पी. सिन्हा, ख़ाद्य और सिविल सप्लाई विभाग के सचिव श्री राहुल तिवारी, सहकारी सभाओं के रजिस्ट्रार श्री विकास गर्ग और ग्रामीण विकास एवं पंचायत के डायरैक्टर श्री मनप्रीत सिंह छतवाल शामिल थे।

Aaj ka Rashifal || आज का राशिफल || 25 August 2021

तीन किसान विरोधी खेती कानूनों के मुद्दे पर बोलते हुये श्री ब्रह्म मोहिंद्रा ने स्पष्ट किया कि विधान सभा के द्वारा पास किये गए 3 खेती कानूनों को रद्द करने सम्बन्धित प्रस्ताव, जो केंद्र को भेजा जाना है, माननीय सम्बन्धित अथारिटी पंजाब के पास मंज़ूरी के लिए रुका है जिसका पंजाब सरकार ने इसका सख़्त विरोध किया है और सरकार शुरु से किसान भाईचारे के साथ डटकर खड़ी है।

ना कभी टूटेंगे बाल और ना ही झड़ेंगे बाल, बनी रहेगी ग्लो और शाईन || Dr. Shikha Jain ||

मीटिंग में राशन कार्ड का निर्विघ्न वितरण, लेबर कोडों के प्रति मोर्चो की चिंताएं, माईक्रो -फाईनांस कंपनियों के द्वारा दिए कर्जों की माफी और उनकी तरफ से अपनाए गए ज़बरदस्त उपायों, बिजली के कुनैकशनों की पुन: बहाली समेत बढ़कर आए बिजली के बिलों में सुधार, मनरेगा स्कीम को प्रभावशाली ढंग से लागू करना, बुढापा पैंशन में संशोधन और बेज़मीने एस.सी /एस.टी और समाज के अन्य गरीब वर्गों को पंचायती ज़मीन में से रिहायशी प्लाटों की अलाटमैंट करना सम्बन्धी विस्तृत विचार-विमर्श किया गया।

स्थानीय निकाय मंत्री के निर्देशों और भूमि रहित मज़दूरों के लिए 5 मरले के रिहायशी प्लाटों की अलाटमैंट और अन्य सम्बन्धित मुद्दों को सुलझाने के लिए सांझा मोर्चा की मीटिंग 7 सितम्बर, 2021 को विकास भवन, मोहाली में रखी गई है।

श्री मोहिंद्रा ने सभी सम्बन्धित विभाग के मुखियों को मीटिंग में उठाये गए मुद्दों को समयबद्ध ढंग से हल करने और विभिन्न मुद्दों सम्बन्धित प्रगति रिपोर्ट उनको पेश करने के आदेश दिये। सांझा मोर्चे के नुमायंदों ने सरकार की तरफ से उनकी चिंताओं को ग़ौर के साथ सुनने के लिए संतोष जाहिर किया।

-Nav Gill

LEAVE A REPLY