खेडां वतन पंजाब दीयां : राज्य स्तरीय मुकाबलों के लिए तैयारियाँ मुकम्मल

29 खेलों के मुकाबले 11 से 22 अक्तूबर तक चलेंगे : मीत हेयर

प्रमुख सचिव ने ज़िला खेल अफसरों के साथ मीटिंग में जायज़ा लिया

चंडीगढ़ : राज्य में खेल अनुकूल माहौल सृजन करने के लिए शुरू की ‘खेडां वतन पंजाब दीयां- 2022’ के आखिरी पड़ाव राज्य स्तरीय मुकाबलों के लिए खेल विभाग की तरफ से सब तैयारियाँ मुकम्मल कर ली गई हैं। 29 खेलों के यह मुकाबले 11 से 22 अक्तूबर तक राज्य के 9 अलग- अलग शहरों में होंगे।

नंगे पांव चलने के इतने फायदे, सुनकर रह जायेंगे आप हैरान।

यह जानकारी देते हुये खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने बताया कि ब्लाक और ज़िला स्तरीय मुकाबलों के सफल प्रबंधन के बाद खेल विभाग की तरफ से राज्य स्तरीय मुकाबलों के लिए सब तैयारियाँ मुकम्मल कर ली गई हैं। मुख्यमंत्री भगवंत मान की तरफ से राज्य को खेल में फिर से नंबर वन राज्य बनाने की वचनबद्धता के अंतर्गत खेल विभाग की तरफ से करवाये इन खेलों में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों की संख्या 3 लाख के करीब है। राज्य स्तरीय टूर्नामैंट के विजेताओं को कुल 6 करोड़ रुपए के इनाम दिए जाएंगे।

बैंक एफडी से ज्यादा ब्याज मिल रहा है पोस्ट आफिस की निवेश योजनाओं में।

पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर आने वालों को क्रमवार 10 हज़ार, 7 हज़ार और 5 हज़ार रुपए का नगद इनाम मिलेगा। इसके इलावा सर्टिफिकेट हासिल करने वाले खिलाड़ियों की ग्रेडशन भी होगी। खेल मंत्री के निर्देशों पर तैयारियां का जायज़ा लेने के लिए विभाग के प्रमुख सचिव राज कमल चौधरी और डायरैक्टर राजेश धीमान ने समूह ज़िला खेल अफसरों के साथ मीटिंग की। मीटिंग के दौरान श्री चौधरी ने समूह खेल अफसरों को राज्य स्तरीय मुकाबलों में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों के आने-जाने, रहने, खाने आदि के प्रबंध बढ़िया करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी खेल के खिलाड़ी को दिक्कत आती है तो वह सम्बन्धित जिले के ज़िला खेल अफ़सर के साथ तालमेल कर सकता है।

LEAVE A REPLY