22 खेलों में छह उम्र वर्गों के होंगे मुकाबले
खेल मंत्री ने ब्लॉक स्तरीय मुकाबलों की सफलता के लिए खिलाडिय़ों, खेल अधिकारियों और जि़ला प्रशासन को बधाई दी
चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा पंजाब में फिर से खेल संस्कृति पैदा करने और राज्य में खिलाडिय़ों की प्रतिभा को पहचानने के लिए ‘खेडां वतन पंजाब दियां’ करवाने के फ़ैसले के बाद खेल विभाग द्वारा उद्घाटन समारोह के बाद ब्लॉक स्तर के मुकाबलों को सफलतापूर्वक पूरा किया गया है। अब सभी जिलों में 12 से 22 सितम्बर तक जि़ला स्तरीय मुकाबले करवाए जाएंगे, जिसके लिए सब तैयारियाँ मुकम्मल हैं। यह जानकारी पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने आज यहाँ जारी प्रेस बयान के द्वारा दी।
मीत हेयर ने ब्लॉक स्तरीय मुकाबलों को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए समूह खिलाडिय़ों, खेल अधिकारियों और जि़ला प्रशासन को बधाई देते हुए आशा अभिव्यक्त की कि जैसे इन खेलों का बेहतरीन आग़ाज़ हुआ है, वैसे ही जि़ला और राज्य स्तरीय मुकाबलों के बाद सफल समापन होगा। उन्होंने कहा कि इन खेलों से पंजाब के हर गाँव-शहर का खिलाड़ी जुड़ रहा है, जोकि इन खेलों का मुख्य मनोरथ है।
खेल मंत्री ने बताया कि ब्लॉक स्तर पर वॉलीबॉल, एथलैटिक्स, फ़ुटबॉल, कबड्डी (नेशनल स्टाइल), खो-खो और रस्साकशी के मुकाबले हुए। अब इन खेलों के विजेता खिलाड़ी जि़ला स्तरीय मुकाबलों में हिस्सा लेंगे। इन खेलों के अलावा जि़ला स्तर पर हैंडबॉल, सॉफ्टबॉल, जूडो, रोलर स्केटिंग, गतका, किक बॉक्सिंग, हॉकी, नैटबॉल, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, पावर लिफ्टिंग, लॉन टैनिस, कुश्ती, तैराकी, मुक्केबाज़ी, टेबल टैनिस और वेटलिफ्टिंग के मुकाबले छह उम्र वर्गों अंडर 14, अंडर 17, अंडर 21, 21-40 साल, 40-50 साल और 50 साल से अधिक के होंगे।
पैरा-खिलाडिय़ों के भी मुकाबले होंगे। 41-50 साल और 50 साल से अधिक उम्र वर्ग में केवल टेबल टैनिस, लॉन टैनिस, बैडमिंटन, वॉलीबॉल और एथलैटिक्स। इन वर्गों के विजेताओं को सर्टिफिकेट दिए जाएंगे। मीत हेयर ने आगे बताया कि जि़ला स्तर के विजेताओं को सर्टिफिकेट दिए जाएंगे। इसके बाद जि़ला विजेताओं के राज्य स्तरीय मुकाबले 10 से 21 अक्टूबर तक होंगे। राज्य स्तर पर विजेताओं को कुल 6 करोड़ रुपए के ईनाम बाँटे जाएंगे। पहले स्थान पर आने वालों को 10 हज़ार रुपए नकद ईनाम और सर्टिफिकेट, दूसरे स्थान पर आने वालों को 7 हज़ार रुपए और सर्टिफिकेट और तीसरे स्थान पर आने वालों को 5 हज़ार रुपए और सर्टिफिकेट दिए जाएंगे।