खरीद की गई फसल की किसानों को 1968 करोड़ 14 लाख की हुई अदायगी

संगरूर, 1मईः
जिले की मंडियों में गेहूँ की खरीद निर्विघ्न चल रही है और 30 अप्रैल तक विभिन्न मंडियों में 10 लाख 56 हजार 434 मीटरक टन गेहूँ आई है जिस में से विभिन्न खरीद एजेंसियों द्धारा 10 लाख 53 हजार 382 मीटरक टन गेहूँ की खरीद कर ली गई है।

 

कैंसर होने पर क्या खाएं क्या ना खाएं…. || Dr. Leo Rebello ||

डिप्टी कमिशनर श्री रामवीर ने बताया कि पनगरेन द्धारा 4 लाख 49 हजार 566 मीटरक टन, मारकफैड्ड द्धारा 2लाख 35 हजार 195 मीटरक टन, पनसप द्धारा 2लाख 32 हजार 365 मीटरक टन पंजाब स्टेट वेयर हाऊस निगम द्धारा 1लाख 23 हजार 110 मीटरक टन और ऐफ.सी.आई द्धारा 12755 मीटरक टन गेहूँ की खरीद की गई है।
उन्होंने बताया कि खरीद की गई गेहूँ की 7 लाख 66 हजार 391 मीटरक टन गेहूँ की लिफ्टिंग और 1968 करोड़ 14 लाख की किसाना को आनलाइन अदायगी की गई है।

-Nav Gill

LEAVE A REPLY