क्यों चुना गया 5 तारीख (रविवार),9 बजे ,9 मिनट दीपक,मोमबत्ती, टोर्च या फ़्लैश लाइट जलाने का समय ?

वंदना
पूरे देश में इस वक़्त लॉकडाउन चल रहा है| सभी प्राथर्ना कर रहे है कि यह समय जल्दी ही खत्म हो जाए | इस महामारी से जल्द से जल्द छुटकारा मिले | जनता कर्फ्यु के दौरान भी मोदी जी की बात सभी ने मान कर ताली, थाली, शंख, घंटी आदि बजाकर मेडिकल स्टाफ और सभी वारियर्स का शुक्रिया अदा किया | अब मोदी जी ने इसी महीने यानि अप्रैल में ही 5 तारीख रविवार की रात 9 बजे ,9 मिनट के लिए दीपक, मोमबत्ती, टोर्च ,मोबाइल की फ़्लैश लाइट जलाने को कहा है ,पर यही वक़्त क्यों चुना गया ? क्या रहस्य हो सकता है इस समय को चुनने के पीछे ? क्या इसके पीछे कोई ज्योतिष्य गणना और अंक शास्त्रीय गणना है ? जब पूरा लॉकडाउन ही है तो शनिवार, शुक्रवार या सोमवार कोई भी वार चुना जा सकता था क्या फर्क पड़ता है ?

कर्फ्यू में गरीबों का मसीहा बन सामने आया ये पटियालवी, हर रोज 5-6 हजार लोगों को खिला रहा मुफ्त खाना

5 अप्रैल को रविवार है जिसका सीधा सम्बन्ध से सूर्य से होता है। दीपक या किसी भी तरह का प्रकाश सूर्य का ही प्रतीक माना जाता है | सूर्य और चन्द्र दोनो के एक साथ होने पर सूर्य को राज्य और चन्द्र को यात्रा मानने इसे राजकीय यात्रा भी कहा जा सकता है जो मनोबल को टूटने से बचाती है और आत्मबल भरने वाली होती है | इस संकट के समय में सभी में आत्मबल बना रहे इसलिए रविवार चुना गया | सूर्य को हमेशा राजा ही माना जाता है |

शरीर में दिखाई दें यह बदलाव तो हो सकती है यह एलर्जी…|| allergy || anemia ||

अंकशास्त्र के अनुसार अंक 5 ग्रह बुध से सम्बन्ध रखता है और बुध इन बिमारियों पर जैसे अनिद्रा, अंगों में पीड़ा, तनाव, बदहजमी, सिर दर्द, नाक व आंखों की तकलीफ़ , साथ ही गले, फेफड़े की बीमारी से भी बाहर निकालने में मददगार भी हो सकता है यह सूर्य का मित्र ग्रह भी है | सूर्य के साथ अंक 5 यानि बुध ज्ञानी होने पर बुध राजदूत की तरह काम करता है और दोनो मिलकर नकली मंगल का रूप भी धारण कर सकते हैं।

यही हाल रहा तो नहीं पैदा होंगे बच्चे…अगर हुए तो होंगे मंदबुद्धि… सुनो Dr.Amar Singh Azad से

अब आता है रात 9 बजे का समय , जो दीपक जलाने के लिए तय किया गया | 9 अंक मंगल का होता है |मंगल सूर्य के राज्य में सेनापति होता है यानि कि सूर्य और मंगल के साथ होने पर मंगल शक्ति की तरह काम करता है| सभी में एक नयी शक्ति का संचार हो इसलिए रात 9 बजे का समय और 9 मिनिट तक दीपक , मोमबत्ती, मोबाइल की फ़्लैश लाइट जलाने का समय रखा गया है |

रात या अंधकार होता है शनि का प्रतीक
रात या अंधकार शनि का प्रतीक होता है | सूर्य और शनि के साथ होने पर शनि कर्म होता है और सूर्य राज्य| शनि के काल में सूर्य को जगाने के प्रयास के तौर पर इसे देखा जा सकता है| समय यही बताता है कि 9-9 करके सूर्य के साथ मंगल को भी जागृत करने का प्रयास होगा |
उस वक़्त चौघड़िया अमृत होगा | साथ ही होरा भी उस वक्त सूर्य का होगा|

Joint Pain, भूल जाओगे! कि कभी जोड़ों का दर्द हुआ था, जिसे घुटने बदलवाने की सलाह दी थी वो दौड़ने लगा…

रविवार 5 अप्रैल को प्रकाश करने का मतलब यह है कि शनि राहु रूपी अंधकार (महामारी) को उसी के शासनकाल में में बुध सूर्य चन्द्र और मंगल मिलकर हराने का संकल्प लेने के साथ प्रयत्नशील भी रहेंगे | इसलिए सभी को 5 अप्रैल रविवार को घर की हर एक लाइट बंद करके रात के 9 बजे, 9 मिनट तक टॉर्च, दीपक, फ़्लैश लाइट, मोमबत्ती आदि से प्रकाश करना है।

“फैटी लीवर” के साथ मोटापा भी होगा कम… सुने Dr. Amar Singh Azad से || fatty liver || obesity ||

 

LEAVE A REPLY