क्या होगा वाहनों के नए रजिस्ट्रेशन मार्क ‘भारत सीरीज़’ का फॉर्मेट?

सरकार द्वारा पेश किए गए वाहनों के नए रजिस्ट्रेशन मार्क ‘भारत सीरीज़ (BH-सीरीज़)’ का फॉर्मेट ‘YY BH #### XX’ होगा।

इंसानी शरीर पर होता है आठ हजार बीमारियों का हमला। बचने का सिर्फ एक उपाय सुने Dr Amar Singh Azad से

‘YY’ पहली बार रजिस्ट्रेशन कराने का वर्ष होगा जबकि ‘BH’ भारत सीरीज़ का कोड होगा। सरकार ने बताया कि ‘####’ 0000 से 9999 के बीच कोई रैंडम नंबर होगा और ‘XX’ (AA से ZZ के बीच) अल्फाबेट होंगे।

 

जेनरिक (Generic) और ब्रांडेड (Branded) दवाई में क्या अंतर होता है ? जेनरिक इतनी सस्ती क्यों सस्ती!!

-Nav Gill

LEAVE A REPLY