कोविड-19 पर ताज़ा जानकारी

देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक वैक्सीन की 39.53 करोड़ डोज लगाई गई हैं।

अब तक पूरे देश में कुल 3,01,83,876 मरीज स्वस्थ हुये।

रिकवरी दर बढ़कर 97.28 प्रतिशत हुआ।

आंदोलन में पहुंचा गायक बब्बू मान फिर किया बड़ा ऐलान ! किसान नेता भी हुए हैरान !

 

पिछले 24 घंटों के दौरान 40,026 मरीज ठीक हुए।

भारत में पिछले 24 घंटों में 38,949 नए मामले सामने आए हैं।

भारत में सक्रिय मामले वर्तमान में 4,30,422 हैं।

 

मन को ऐसे शांत रखना है जरूरी … || गीता सार || Geeta saar in Hindi ।।

सक्रिय मामले कुल मामलों का 1.39 % हैं।

साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 5% से नीचे बनी हुई है, वर्तमान में 2.14 % है

दैनिक पॉजिटिविटी दर 1.99 %, लगातार 25वें दिन भी 3% से कम

जांच क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि हुई – कुल 44.00 करोड़ नमूनों की जांच की गई है।

-Nav Gill

LEAVE A REPLY