कोरोना से बचाव में तय प्रक्रिया के मुताबिक अधिक से अधिक लोगों की वेक्सिनेशन यकीनी बनाई जाए: परनीत कौर

एसएएस नगर, 21 मार्च: कोरोना से बचाव हेतु कोरोना वैक्सीन का अधिक से अधिक रोल है, जिसके मद्देनजर प्रक्रिया के अनुसार अधिक से अधिक लोगों की वेक्सिनेशन यकीनी बनाई जाए व इसी के साथ ही यह भी यकीनी बनाया जाए कि वैक्सीन की पहली डोज लेने वाले इसकी दूसरी डोज जरूर लें। इन विचारों का प्रगटावा पटियाला से सांसद श्रीमती परनीत कौर ने श्री आनंदपुर साहिब से सांसद श्री मनीष तिवारी के साथ जिला प्रबंधकीय कांपलेक्स में दिशा कमेटी की बैठक के दौरान किया।
सांसद ने कहा कि लोगों को वैक्सीनेशन के बारे में जागरूक करने हेतु अधिक से अधिक प्रयास किए जाएं और इसी के साथ ही कोरोना से बचाव संबंधी सावधानियों की पालना भी यकीनी बनाई जाए। उन्होंने कहा कि डेरा बस्सी क्षेत्र, जो लोकसभा क्षेत्र पटियाला के अधीन आता है, संबंधी गायनोकोलॉजिस्ट की संख्या कम होने संबंधी जो भी परेशानियां आ रही हैं, वे जल्द से जल्द दूर की जाएंगी।

क्यों फैल रही है समाज में विटामिन डी (Vitamin-D ) कम करने की बीमारी || Dr. Joginder Tyger ||

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सहित लड़कियों के विकास हेतु जितनी भी स्कीमें हैं, उनके तहत यह बात यकीनी बनाई जाएगी कि जिले की लिंगानुपात में और सुधार आए व साथ ही लड़कियों को जिंदगी में आगे बढ़ने हेतु अधिक से अधिक अवसर मुहैया करवाए जाएं। लड़कियों की शिक्षा की तरफ खास ध्यान दिया जाए और उनके विकास में किसी भी किस्म की दिक्कत नहीं आने दी जाए। सांसद ने अधिकारियों को हिदायत दी कि फर्द केंद्रों और रजिस्ट्रीयों संबंधित जो भी परेशानियां लोगों को पेश आ रही हैं, उनका हर हाल में हल किया जाए।
इस दौरान श्री आनंदपुर साहिब से सांसद श्री मनीष तिवारी ने कहा कि सभी सरकारी स्कीमों का लाभ हर योग्य लाभपात्री तक पहुंचना यकीनी बनाया जाए और समूह अधिकारी जिले में चल रहे विकास कार्यों की खुद निगरानी करने हेतु फील्ड में आना यकीनी बनाएं, ताकि चल रहे विकास कार्यों की गुणवत्ता को बरकरार रखा जा सके। जो भी विकास कार्य बकाया हैं उन्हें जल्द से जल्द पूरा किया जाए।
सांसद ने अधिकारियों को हिदायत दी कि जिले में साफ-सफाई को यकीनी बनाया जाए, जिसके तहत कूड़े की सैग्रीगेशन, डोर टू डोर कलेक्शन और कूड़े से खाद बनाने की दिशा संबंधी प्रक्रिया बड़े स्तर पर अमल में लाई जाए। जहां भी कहीं कूड़े के ढेर हैं, उन्हें फौरन हटाया जाए।

जीवनी शक्ति || Vitalistic Power || Vrinda ||

सांसद ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि युवाओं को हुनरमंद बनाकर उन्हें अधिक से अधिक रोजगार मुहैया करवाना यकीनी बनाए। उन्होंने कहा कि उद्योगपतियों को कई बार हुनरमंद कारीगर नहीं मिलते। इसके लिए जरूरी है कि औद्योगिक क्षेत्र के साल लगातार संपर्क रखकर अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर मुहैया करवाया जाना यकीनी बनाया जाए। उन्होंने कहा कि जिन कामों को लेकर कारीगरों की जरूरत है, उनके संबंधी कोर्स करवाने को पहल दी जाए।
सांसद ने कहा कि रोजगार संबंधी जिन लोगों को कर्ज मुहैया करवाए जाते हैं, उनके साथ लगातार संपर्क रखना यकीनी बनाया जाए कि इस संबधी लाभपात्रीनअपना स्व: रोजगार शुरू करके कामयाबी से चला सके। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी पेंशनर को पेंशन संबंधी कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी।
सांसद ने अधिकारियों से कहा कि भूजल की खपत और उस पर निर्भरता को घटाने हेतु अधिक से अधिक काम किया जाए। उन्होंने कहा कि जिला एसएएस नगर को नहरी पानी की सप्लाई मुहैया करवाने हेतु वह लगातार काम कर रहे हैं ताकि लोगों की पेयजल संबंधी दिक्कत दूर हो सके। इस अवसर पर श्री तिवारी ने कहा कि जिले में फीडरों की सेग्रिगेशन संबंधी काम चल रहा है जिससे बिजली सप्लाई प्रबंध बढ़िया बनेगा और उन्होंने यह भी भरोसा दिया है कि किसानों को बिजली सप्लाई सबंधी किसी भी किस्म की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी।
इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर श्री गिरीश दयालन ने लोकसभा सांसदों को भरोसा दिया कि उनके द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन यकीनी बनाया जाएगा। सरकार की जनकल्याण स्कीमों को योग्य लाभार्थियों तक पहुंचाने हेतु कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
इस अवसर पर पंजाब लार्ज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन पवन दीवान, जिला पुलिस प्रमुख सतिंदर सिंह, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर जनरल श्रीमती आशिका जैन, डीडीपीओ डीके सालदी, सिविल सर्जन डॉ आदर्श पाल कौर सहित अलग-अलग विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

-NAV GILL

LEAVE A REPLY