-कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए कैप्टन सरकार गंभीर, आम लोग भी सावधानी रखेंः मेयर
-लोकल ट्रांसमिशन रोकने के लिए हर नागरिक निभाए अपनी ज़िम्मेदारीः कुमार अमित
पटियाला, 19 मार्चः
कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए जागरूकता सम्बन्धित आम लोगों की भागीदारी ज़िम्मेदारी के साथ करवाने के लिए नगर निगम के मेयर श्री संजीव बिट्टू शर्मा, डिप्टी कमिश्नर श्री कुमार अमित और कमिश्नर श्रीमती पूनमदीप कौर ने आज यहाँ व्यापार मंडल, बेकरी, होटल, रैस्टोरैंटस, हलवाईयों की दुकानों आदि के प्रतिनिधयों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की है।
बैठक में मेयर श्री शर्मा ने कहा कि मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व में सरकार कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए पूरी शिद्दत के साथ प्रयत्न कर रही है परंतु हमारी भी जिम्मेदारी बनती है कि हम घबराहट में आ कर अफवाहें ना फैलाएं और साफ़ सफ़ाई सहित जिला प्रशासन की तरफ से निर्देशों का पालन करें।
इस मौके डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि कोरोना वायरस की लोकल ट्रांसमिशन रोकने के लिए सावधानी बरतनी हमारी नैतिक ज़िम्मेदारी है क्योंकि भारत इस बीमारी की दूसरी स्टेज में से गुज़र रहा है और अगले 14 दिन हमारे लिए बहुत ज़्यादा अहम हैं।
श्री कुमार अमित ने अपील की है कि सार्वजनिक भलाई के लिए बच्चों और बुज़ुर्गों को घरों से बाहर ना निकलने दें और यदि बेहद ज़रूरी ना हो तो आम लोग भी सार्वजनिक भीड़ वाले स्थानों पर जाने से परहेज करें और अपने आसपास सहित हाथों की सफ़ाई पर अलग से विशेष ध्यान दिया जाए।
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि प्रोटोकॉल मुताबिक विदेश से आने वाले हर व्यक्ति को 14 दिनों के लिए कोरनटीन में रहना होगा और दो बार अपना टैस्ट करवाना अनिवार्य है। उन्होंने लोगों को अफ़वाहें फैलाने से मना करते हुए कहा कि दफ़ा 144 के हुक्म और डिज़ास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 लागू है, जिसके लिए उल्लंघन करने वालों विरुद्ध सख़्त कार्यवाही की जायेगी।
कमिश्नर श्रीमती पूनमदीप कौर ने होटलों, रैस्टोरैंटों और आम दुकानों समेत हर व्यापारिक संस्थान में साफ़ सफ़ाई समेत दरवाजों के हैंडलों, कुंडों, कुर्सियों, टेबलों और काऊंटरों को सैनेटाईज करने के लिए कहा।
बैठक में व्यापार मंडल के प्रधान श्री राकेश गुप्ता, स. गुरजीत सिंह साहनी, श्री नरेश कुमार, श्री नन्द लाल, श्री महेश कुमार, श्री रिंकू सूद, श्री हरदीप सिंह जुगनू सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे, जिन्होंने अपने व्यापारिक संस्थानों में पूरी सावधानी बरतने का भरोसा दिलाया।