कैबिनेट बैठक: सीएम चन्नी का बड़ा फैसला, शहरों में 700 करोड़ रुपये के पानी का बिल माफ

चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक हुई.पंजाब में पानी का बिल भी तय कर दिया गया है.125 गज से ऊपर के प्लॉटों के लिए पानी का बिल 50 रुपये ही तय किया गया है. इसके साथ ही यह निर्णय लिया गया कि कक्षा डी की भर्ती भी अब नियमित होगी।

पाक सेना में मेजर बना भारतीय जासूस, भारत को देता था एहम जानकारी || Raw Agent || Ravinder Kaushik ||

साथ ही उन्होंने बीएसएफ के दायरे का विस्तार करने के फैसले को गलत बताया. उन्होंने कहा कि हम इसका विरोध करते हैं और जरूरत पड़ी तो सर्वदलीय बैठक बुलाई जाएगी. मंत्री की ओर से केंद्रीय गृह मंत्री को पत्र लिखा गया है. हम शांति भंग नहीं होने देंगे.इस बीच उपमुख्यमंत्री ओपी सोनी और वित्त मंत्री मनप्रीत बादल भी उनके साथ मौजूद थे.

-NAV GILL

LEAVE A REPLY