चंडीगढ़, 17 अक्तूबर:
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने राज्य के सभी सरपंचों को पत्र लिख कर अपील की है कि कुछ असामाजिक तत्वों की तरफ से कोविड संबंधी फैलाए जा रहे झूठे प्रचार का ज़ोरदार ढंग से मुकाबला किया जाये।
अब नहीं झड़ेंगे आपके बाल, हर समस्या होगी दूर…जान लें आसान तरीका || Dr. HK Kharbanda ||
सरपंचों को लिखे पत्र में कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा है कि वह लोगों में काम करके यह यकीनी बनाएं कि कोई झूठी अफ़वाहों और भ्रामक जानकारी का शिकार न हो पाये और कोविड के खि़लाफ़ शुरु की मुहिम ख़ास कर त्योहारों के सीजन के दौरान सरकार के हाथ मज़बूत करें। उन्होंने आगे कहा कि चाहे राज्य सरकार द्वारा उठाये गये कदमों से कोविड की स्थिति में सुधार हुआ है परन्तु राज्य कोई भी जोखिम नहीं उठा सकता है। उन्होंने कहा, ‘हम कोई भी ख़तरा नहीं उठा सकते ख़ास कर तब जब धान की कटाई और सरकार की तरफ से खरीद का सीजन चल रहा है।’
महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़ी ऐसी बातें जो नहीं जानतीं 99% महिलाएं || Dr. Sujata Arya ||
सरपंचों को अपने-अपने गांवों का प्रमुख होने के नाते नैतिक जि़म्मेदार याद करवाते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि वह स्वास्थ्य की स्थिति पर सख्ती से निगरानी रखने और किसी को लक्षण पाये जाने की सूरत में टैस्ट करवाने के लिए उत्साहित किया जाये। उन्होंने आगे कहा कि सरपंचों को यह भी यकीनी बनाना चाहिए कि कोविड पोजिटिव मरीज़ और उनके संपर्क में आए लोगों की शिनाख़्त करके एकांतवास में रखा जाये।
मिल गया अस्थमा का असल कारण, अब होगी अस्थमा की पक्की छुट्टी ! || Dr. Arun Sharma ||
-Nav Gill